---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, May 19, 2023

अप्रेंटिसशिप मेले में आई कंपनियों ने किया 63 युवाओं का चयन




शिवपुरी-
शिवपुरी के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) में शुक्रवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया। इस मेला में गेल इंस्टीट्यूट गुना, मदरसन गुजरात, किर्लोस्कर देवास कंपनी ने शिरकत की। इस मेले में आई कंपनियों ने आवेदकों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया।

मेले में लगभग 200 से अधिक युवाओं ने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से पंजीयन कराया। पंजीयन कराने वाले युवाओं का संबंधित कंपनियों ने साक्षात्कार लिया। साक्षात्कार के दौरान उन्हें कंपनी द्वारा दिए जा रहे वेतन और काम के बारे में जानकारी दी गई। इस मेले में गेल इंस्टिट्यूट गुना एवं उनकी सहयोगी कंपनी द्वारा लगभग 47 युवाओ का एवं मदरसन गुजरात तथा किर्लोस्कर देवास कंपनी द्वारा लगभग 63 युवाओ का चयन किया गया जिन्हें 01 जून से ही कंपनी को ज्वाइन करना प्रारंभ करना होगा। 

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) के प्राचार्य नितिन मंदसौरवाले ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला में सफल आवेदकों को 12 हजार से लेकर 16 हजार प्रतिमाह स्टाइपेंड/वेतन एवं अन्य भत्ते/सुविधाएं प्राप्त होंगी। मेला प्रभारी एम.पी.पाठक द्वारा बताया गया कि सभी कंपनी द्वारा स्थायी रूप से युवाओ को रखा जायेगा। इस मेले का सफल आयोजन शिवपुरी आईटीआई के अप्रेंटिसशिप एडवाइजर शशांक मित्तल, प्लेसमेंट ऑफिसर दिलीप वर्मा द्वारा किया गया। मेले में दीपक गुप्ता, दीपक मिश्रा, ए.के.पाठक, दीपक अहिरवार, सुरेन्द्र धाकड़ सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

No comments: