---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, May 23, 2023

कलेक्टर ने किया जनपद पंचायत बदरवास के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण


ग्राम पंचायतों में निर्मित होने वाले अमृत सरोवर तालाब की ली जानकारी, अधिकारियों को दिए निर्देश

शिवपुरी-कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने जनपद पंचायत बदरवास के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान विकास एवं निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए। उन्होंने ग्राम पंचायत झूलना के ग्राम बेरखेडी, ग्राम पंचायत सुमेला एवं ग्राम पंचायत अगरा में निर्मित किए जा रहे अमृत सरोवर तालाबों का निरीक्षण कर श्रमदान किया। इस मौके पर उनके साथ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा ग्राम पंचायत अगरा में भ्रमण के दौरान अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण कर किस तरह तालाब निर्माण किया जाएगा, बेस्ट वेयर और पिंचिंग का निर्माण किस तरह होगा, लेवल क्या रहेगा, मिट्टी का भराव किस तरह किया जाएगा और मानक निर्माण का स्तर क्या होगा। इसकी पूरी जानकारी दी गई। जनपद बदरवास में संचालित अमृत सरोवर तालाबों का निर्माण करने की प्रक्रिया, तकनीकी मापदंडों का पालन निर्धारित मानक अनुरूप किए जाने से संबंधित जानकारी उपस्थित अधिकारियों को दी। उन्होंने इस दौरान बताया कि तालाब निर्माण होने के बाद इन तालाबों में मछली पालन से रोजगार के साधन भी निर्मित होंगे।

कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत झूलना के ग्राम बेरखेडी में बनाए जा रहे अमृत सरोवर तालाब के दौरान सभी तकनीकी अमले को फील्ड भ्रमण कराया। इस दौरान तालाब निर्माण की बारीकियों की भी जानकारी दी गई।

कलेक्टर एवं सीईओ ने किया लाल तालाब पर श्रमदान
जनपद पंचायत बदरवास की ग्राम पंचायत सुमेला के लाल तालाब पर कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमरावी सिंह मरावी द्वारा श्रम दान किया। श्रमदान के दौरान उन्होंने बताया कि तालाब के निर्माण के उपरांत पानी भर जाने के बाद ग्रामीणों को इस तालाब से कई फायदे होंगे। भूमिगत जलस्तर में ब?ोत्तरी होगी, पशुओं को पानी मिलेगा, पेयजल की उपलब्धता होगी।

ट्रैक्टर से भूमि जोत कर आवेदक को सौंपा कब्जा
शिवपुरी-जनसेवा अभियान के तहत लगातार राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है। तहसील करैरा में जनसेवा अभियान के तहत धारा 250 के तहत आवेदक मनीराम को मौके पर कब्जा दिलाया गया है। न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी करैरा के अपील प्रकरण के पालन में गुरुवार को ग्राम टकटकी में तहसीलदार करैरा दिनेश चौरसिया सहित टीम के द्वारा आवेदक मनीराम पुत्र गणेशा कुम्हार की भूमि पर पहुंचकर मौके पर सर्वे नंबर 487/2 एवं 487/4 पर सीमांकन उपरांत ट्रैक्टर से जोतकर कब्जा सौंपा। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक विनोद सोनी, पटवारी सुबोध तिवारी, आनंद शर्मा, रामबाबू पुरी गोस्वामी और पुलिस बल की उपस्थिति रही।

No comments: