---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, May 20, 2023

मामा मैरिज गार्डन में नि:शुल्क आयुष मेले का हुआ आयोजन


मुख्यतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष पहुची, 300 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवा वितरित की

शिवपुरी/पोहरी-आयुष संचालनालय भोपाल के निर्देशानुसार पोहरी नगर के मामा मैरिज गार्डन में जिला आयुष अधिकारी डॉ.अनिल वर्मा के मार्गदर्शन में आयुष मेले का आयोजन किया गया।
आयोजित शिविर में 300 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया। आयुर्वेद पद्धति के 300 रोगी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं नि:शुल्क औषधियों का औषधियों का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त लगभग 200 से अधिक लोगों को त्रिकटु काढ़ा का सेवन करवा कर इनकी उपयोगिता से जनमानस को परिचय करवाया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रुप मे नगर परिषद अध्यक्ष रश्मि नेपाल वर्मा एवं जनपद अध्यक्ष रामकली आदिवासी उपस्थित रही, जिन्होने सर्वप्रथम माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को गति प्रदान की तथा उन्होंने अपने उद्बोधन मे आयुर्वेद चिकित्सा के लाभ के बारे मे एवं योग के बारे में बताया। इस दौरानं खण्ड चिकित्सा अधिकारी महेंद्र सिंह धाकड़, डॉ दीक्षान्त गुधेनिया,आयुष चिकित्सक अजेंद्र गुप्ता,डॉ पुष्पेंद्र कुशवाह, डॉ बीरेंद्र वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

No comments: