Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, May 20, 2023

मॉं तुझे प्रणाम योजना के तहत पहली बार केबडिय़ा गुजरात जाऐंगें पांच विधाओं के खिलाड़ी


खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देशन में जिला खेल अधिकारी की निगरानी में होंगी यात्रा

शिवपुरी- जिले के लिए यह गौरव का विषय है कि मॉ तुझे प्रणाम योजना के तहत पहली बार केबडिय़ा गुजरात पहुंचकर लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा का अवलोकन और भ्रमण पांच विधाओं के खिलाड़ी कर सकेंगें। इसे लेकर जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे ने बताया कि मप्र शासन की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के मार्गदर्शन में खेलों को लगातार बढ़ावा मिल रहा है और इन्हीं खेल के विभिन्न खिलाडिय़ों को खेल मंत्री के निर्देशन में अब मॉं तुझे प्रणाम योजना के तहत केबडिय़ा गुजरात ले जाया जाएगा, यह पहली बार होगा जब विभिन्न खेलों में पारंगत पांच विधाओं खेल, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एवं मेधावी बालिका के रूप में 50 महिला खिलाड़ी केवडिय़ा गुजरात जाऐंगी। 

इन्हें जिला मुख्यालय स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर से सायं 4 बजे स्काईनो बस से रवाना किया जाएगा जिसमें इतने लंबे सफर को आसानी से व्यतीत किया जा सकेगा कि किसी भी खिलाड़ी को सफर करने का एहसास भी नहीं होगा। यहां इन सभी खिलाडिय़ों के लिए ट्रैक सूट, पानी की बोतल, बैग, सेनेटाईजर, मास्क आदि सहित तमाम तरह की सुविधाऐं प्राप्त होंगी जिससे यह सभी खिलाड़ी अपनी सुरक्षा के साथ केवडिय़ा जाऐं और वहां से वापस आऐं। तीन दिनों की होने वाली इस योजना में जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे स्वयं इन सभी खिलाडिय़ो के लिए मोटिवेशन के रूप में साथ में जाऐंगें। इन सभी 50 खिलाडिय़ों को केवडिय़ा गुजरात पहुंचकर लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा पर नमन करते हुए उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प भी दिया जाएगा। 22 मई को होने वाले कार्यक्रम को लेकर खेल विभाग के द्वारा तैयारियां की जा रही है।

No comments:

Post a Comment