---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, May 12, 2023

कमलनाथ के अनुमोदन से शहरी क्षेत्रों की कार्यकारिणी का बिस्तार , मोहित अग्रबाल बने पुन: शहर ब्लॉक अध्यक्ष, ओमप्रकाश शर्मा जॉली कार्यकारी जिलाध्यक्ष



मोहित अग्रबाल बने पुन: शहर ब्लॉक अध्यक्ष, ओमप्रकाश शर्मा जॉली कार्यकारी जिलाध्यक्ष

शिवपुरी-ज्यों ज्यों बिधानसभा चुनाब नजदीक आते जा रहे हैं, कांग्रेस पार्टी अपनी रणनीती में कसाबट लाती जा रही है, पार्टी के जिला महासचिब विजय चौकसे ने बताया कि पीसीसी चीफ माननीय कमलनाथ के अनुमोदन से तथा क्षेत्र के नेता केपी सिंह कक्काजू व राधौगढ़ बिधायक जयवर्धन सिंह एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह की अनुशंसा पर मोहित अग्रबाल को पुन: शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शिवपुरी का अध्यक्ष नियुक्त किया है जहां मनोनीत ब्लॉक शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने अपने इस मनोनयन पर संगठन के प्रति आभार जताया है और विश्वास दिलाया है कि ब्लॉक शहर कांग्रेस के द्वारा अधिक से अधिक संख्या में संगठन को सशक्त व मजबूत बनाया जाएगा और विधानसभा चुनावों में महती भूमिका ब्लॉक कांग्रेस के द्वारा निभाई जाएगी। 

इसके साथ ही कर्मचारी कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा जॉली को कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनाया गया है तथा नगर पालिका शिवपुरी के पूर्ब उपाध्यक्ष अनिल शर्मा अन्नी को जिला उपाध्यक्ष व डॉ सुरेश गुप्ता एवं उदय आदिबासी को भी जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है। जिलाध्यक्ष पं.श्रीप्रकाश शर्मा ने बताया कि बूथ स्तर पर हर घर तक पार्टी के कार्यकर्ता सक्रियता से कार्य करें, इसके लिये शिवपुरी में दो उपब्लॉक बनाये गये हैं, जिसमें नगर के दक्षिण क्षेत्र का अध्यक्ष साजिद विधार्थी को बनाया गया है तथा उत्तर क्षेत्र का अध्यक्ष राजेन्द्र गुर्जर को नियुक्त किया गया है। गांधी आश्रम पर भोपाल से आये नियुक्ति पत्रों को इन पदाधिकारियों को सौंपा गया तथा उपस्थित कांग्रेसजनों ने माला पहनाकर इनको बधाई दी। जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा ने इन सभी को कमलनाथ के वचन की पार्टी की महत्वपूर्ण परियोजना नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरवाने की जिम्मेदारी सौंपी है।

No comments: