---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, May 10, 2023

केंद्र व राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं से आमजन को रूबरू कराएं कार्यकर्ता : सीमा शिवहरे


भाजपा महिला मोर्चा की कोलारस विधानसभा क्षेत्र के 5 मंडलों की कार्यकर्ता बैठक आयोजित

शिवपुरी। भाजपा के कोलारस विधानसभा क्षेत्र के 5 मंडलों के कार्यकर्ताओं की बैठक बीते रोज आयोजित किया गया। जिला मीडिया प्रभारी विकास दंडौतिया ने बताया कि बैठक में मुख्य वक्ता महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती सीमा शिवहरे ने कहा कि केंद्र एवं राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद कई कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को लाभ हुआ है। 

श्रीमती सीमा शिवहरे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के स्वाभिमानी कार्यकर्ता सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को जनता के बीच पहुंचाकर बताएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत बेहतर कार्य हुआ है। राज्य सरकार की योजनाओं के तहत पंचायत स्तर तक शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं गांव, सड़क बिजली और पानी की व्यवस्थाओं को और सुचारू किया गया है। इस मौके पर महामंत्री अनीता झा, जिला मंत्री बबीता राठौर, जिला सह कार्यालय मंत्री मुन्नी कुशवाह सहित खरई ग्राम गणेशखेड़ा की मंडल अध्यक्ष सुषमा बैरागी, रन्नौद मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी लोधी, लुकवासा मंडल अध्यक्ष सीमा रजक, बदरवास मंडल अध्यक्ष सुनीता कुशवाह, कोलारस मंडल अध्यक्ष मधु जादौन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments: