Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, May 10, 2023

शिवपुरी जिले के पर्यटन स्थलों को अब मिलेगी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पहचान, बनेगी डॉक्यूमेंट्री फिल्म


शिवपुरी-
यूँ तो मध्यप्रदेश की प्रथम पर्यटन नगरी होने का गौरव शिवपुरी को प्राप्त है, यहाँ लोकल जिले से कई पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए राजेश झा प्रोडक्शन द्वारा इन पर्यटन स्थलों पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण किया जा रहा है जिसे राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय टीवी चैनल पर रिलीज किया जायेगा, इस फिल्म के निर्माता राजेश झा है। 

राजेश झा इससे पहले शिवपुरी शहर में ही कई शॉर्ट फिल्म और वेब सीरीज का निर्माण कर उन्हें राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज कर चुके है। लाइन प्रोडयूसर बैभव श्रीवास्तव ने बताया कि इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म के लिए फिल्म फेसिलेशन बोर्ड भोपाल के सिंगल विंडो सिस्टम के सहयोग से शिवपुरी जिला प्रशासन द्वारा अनुमति जारी की जा चुकी है, जिसके तहत 13 मई को जल मंदिर पोहरी, पवा वाटर फॉल एबं 14 को भदैया कुंड शिवपुरी, मड़ीखेड़ा बांध पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म की सूटिंग की जाएगी। प्रो स्टूडियो के राहुल शर्मा व उनकी टीम द्वारा  इस डॉक्यूमेंट्री की सिनेमेटोग्राफी की जाएगी।

No comments:

Post a Comment