Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, May 4, 2023

नशा मुक्त भारत अभियान : कलापथक दल द्वारा नशे के प्रतिकूल प्रभावों के प्रति लोगों को किया जागरूक


शिवपुरी-
सामाजिक न्याय विभाग की उपसंचालक शिवानी अग्रवाल के निर्देशन में कलापथक दल द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के क्रियान्वयन में निरंतर सहभागिता की जा रही है। नशे के प्रतिकूल प्रभावों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में गतदिवस विकासखण्ड पोहरी के ग्राम बड़ागांव में कलापथक दल के प्रमुख कलाकार विनोद श्रीवास्तव द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि नशे पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। दुनिया में कोई भी कार्य असंभव नहीं है, नशा भी छोड़ा जा सकता है, इसके लिए संकल्प लेना जरुरी है। व्यक्ति मनोरंजन के तौर पर नशे की शुरुआत करता है, लेकिन बाद में यह आदत में शुमार हो जाता है जिससे पूरे परिवार की मानसिक स्थिति के साथ-साथ आर्थिक स्थिति भी खराब हो जाती है। इस मौके पर एडवोकेट यशवंत जैन, युवा मोर्चा अध्यक्ष महेश आदिवासी सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment