---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, May 10, 2023

स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण विषयों पर गहन रूप से काम करने की मांग : डॉक्टर दांगी


ग्वालियर/ 
स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण वर्तमान में देश के सामने बड़ी चुनौती के रूप में उभर रहे हैं ऐसे में इन विषयों पर गहन रूप से काम करने की मांग देश भर में बढ़ रही है। इसी कड़ी में शिवपुरी के डॉक्टर देवेंद्र दांगी को जिला ग्वालियर की स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी जिला प्रशासन ने सौंपी है।

डॉक्टर दांगी माइंडसेट , स्वच्छता मेंटर , स्वच्छता चौपाल जैसे नवाचारों के माध्यम से देश भर में स्वच्छता को व्यवहार का विषय और एक आदत कैसे बनाएं पर कार्य कर रहे हैं। वो कहते हैं कि दुनियां की समस्याएं अब सामूहिक रूप ले चुकी हैं और उनका समाधान भी समस्त मानव समुदाय को करना होगा , स्वच्छता एक माइंडसेट का विषय है और इस पर सतत ट्रेनिंग की जरूरत है ताकि ये आचरण में समा जाए। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और वृक्ष रोपण के बारे में कहा कि पेड़ अस्तित्व के संतुलन के वाहक हैं, हम सभी को पर्यावरण के प्रति आश्वस्त होने की आवश्यकता है।

No comments: