---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, May 12, 2023

नगर पालिका व यातायात विभाग ने तैयार किया बस स्टैण्ड पर हॉकर्स जोन






शहर को व्यवस्थित बनाने के लिए किया जा रहा है काम, नियम तोडऩे पर होगी कार्यवाही व वसूला जाएगा राजस्व  

शिवपुरी- कलेक्टर रविन्द्र चौधरी के निर्देशन में नगर पालिका सीएमओ डॉ.के.एस.सगर एवं यातायात प्रभारी रणवीर यादव के द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर हाथ ठेलों व ऑटो चालकों के लिए हॉकर्स व पार्किंग जोन बनाए जा रहे है। इसी क्रम में शहर के पोहरी रोड़ स्थित कै.राजमाता विजयाराजे सिंधिया परिसर में अव्यवस्थित हाथ ठेलों को व्यवस्थित करने के लिए नगर पालिका सीएमओ व यातायात प्रभारी के द्वारा अपने अमले के साथ निकलकर बस स्टैण्ड परिसर पहुंचे और यहां के मुख्य रोड़ पर लगे हाथ ठेलों को रोड़ से हटाकर बस स्टैण्ड परिसर के अंदर जेसीबी की सहायता से स्थान उपलब्ध कराते हुए हाथ ठेलों को यहां लगवाया गया। इसके साथ ही अव्यवस्थित पार्किंग को लेकर भी नपा एवं यातायात प्रभारी ने काम करते हुए मुख्य पोहरी रोड़ बस स्टैण्ड के बाहर हाथ ठेलों के रिक्त स्थानों को लेकर यहां ऑटो पार्किंग स्थल की व्यवस्था की है ताकि यहां ऑटो स्टैण्ड के लिए ऑटो बस स्टैण्ड परिसर में प्रवेश करने के बाद अपने स्टैण्ड पर आकर खड़े हो सके। इस दौरान रोड़ पर मौजूद अतिक्रमण को नगर पालिका की जेसीबी की सहायता से हटाया गया और वहां मुख्य रोड़ को व्यवस्थित करते हुए हाथ ठेला व ऑटो के लिए पार्किंग स्थान बनाए गए। इस अवसर पर कई हाथ ठेला चालकों ने विरोध किया लेकिन उन्हें बस स्टैण्ड परिसर के अंदर ही बनाए गए हॉकर्स जोन में हाथ ठेला रखने के लिए निर्देशित किया गया इसके अलावा मुख्य पोहरी रोड़ पर भी अतिक्रमण को हटाते हुए ऑटो स्टैण्ड के लिए स्थान उपलब्ध कराया गया। इसके साथ ही यहां नगर पालिका के द्वारा हाथ ठेले वालों के लिए पेवर्स एवं टीनशेड़ का निर्माण भी नगर पालिका के द्वारा कराया जाएगा ताकि यहां किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना हाथ ठेला व ऑटो चालकों को ना करना पड़े। यहां शिवपुरी शहर में पहला हॉकर जोन पोहरी बस स्टैंड पर बनकर तैयार हुआ और इसमें कारोबार भी शुरू कर दिया गया साथ ही समस्त हाथ ठेला व ऑटो चालकों को यातायात विभाग ने हिदायत दी है कि किसी भी प्रकार से नियमों का ना तोड़ें अन्यथा कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा। वहीं सीमएओ डॉ.के.एस.सगर ने सभी को निर्देशित किया किसी भी रूप में गंदगी व अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अन्यथा नगर पालिका के द्वारा अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी और जुर्माना भी वसूला जाएगी।
 

No comments: