---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, May 12, 2023

नरवर पुलिस ने मंदिर में हुई चोरी का किया खुलासा


आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गये मंदिर कलश किये बरामद

शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह द्वारा चोरी के प्रकरणों में खुलासा करते हुये ज्यादा से ज्यादा मश्रुका को बरामद करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है। जिस पर कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना नरवर द्वारा दिनांक 09-10 की रात्री मे हुयी चोरी का खुलासा करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गये सामान को बरामद किया है ।

फरियादी नागेन्द्र भार्गव द्वारा थाना नरवर पर रिपोर्ट किया कि वह पसर देवी माता मंदिर में पुजारी है, दिनांक 10.5.2023 को सुबह 6.00 बजे जब नरवर किले के ऊपर माता के मंदिर में पूजा करने गया तो मंदिर का कलश नहीं था, कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया कलश में 16 तसलानुमा कटोरे एक कीपनुमा कटोरा एक त्रिशूल व दो राड जो पीतल की थी जिनकी कीमती करीबन 35000 रूपये हैं। उक्त रिपोर्ट पर से थाना पर अपराध क्रमांक-115/2023 धारा-457,380 भा.द.वि. का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया । दौराने विवेचना आज दिनांक 12/5/2023 को संदेही बिट्टू उर्फ देवेन्द्र सैन को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी तो उसने अपना जुर्म करना स्वीकार किया एवं उसके कब्जे से चोरी गयी उक्त मशरूका बरामद किया गया। आरोपी को जे.आर. पर माननीय न्यायालय करैरा में पेश किया जाकर उप जेल करैरा में दाखिल किया गया है। 

थाना प्रभारी नरवर द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम गठित कर चोरी गई मशरूका को मात्र 48 घंटे के अंदर बरामद किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. आलोक सिंह भदौरिया, उप निरी. अजय कुमार मिश्रा, का.वा.स.उ.नि. अरविन्द्र सगर, का.वा.प्र.आर. डैनी कुमार, आर.सुनील रावत, आर.सचिन यादव, आर.संतोष कुमार, आर. महेन्द्र कुशवाह आरक्षक हुकुम सिह की सराहनीय भूमिका रही है। 

No comments: