---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, June 30, 2023

एनएसयूआई ने स्कूलों के पाठ्यक्रम में वीर सावकर को पढ़ाए जाने का किया विरोध, किया सद्बुद्धि यज्ञ


शिवपुरी-
मध्यप्रदेश के स्कूलों में अब सत्तारूढ़ भाजपा सरकार के द्वारा अपनी मनमानियां करते हुए मप्र के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के द्वारा स्कूलों के पाठ्यक्रम में वीर सावरकर को भी पढ़ाया जाएगा इसे लेकर निर्देश जारी किए है। इस तरह के निर्देशों का एनएसयूआई जिला शिवपुरी के द्वारा विरोध किया गया है और शहर के फिजीकल स्थित गायत्री मंदिर परिसर पहुंचकर यहां सरकार की और शिक्षा मंत्री की सद्बुद्धि के लिए एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शांतनु सिंह कुशवाह के साथ अन्य कार्यकर्ताओं ने मिलकर यज्ञ किया और ईश्वर से प्रार्थना करते हुए सद्बुद्धि की मांग की। 

यहां इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व एनएसयूआई के द्वारा किया गया जिसमें एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शांतनु सिंह कुशवाह ने बताया कि बीते रोज मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि स्कूलों में पाठ्यक्रम में सावरकर को पढ़ाया जाएगा लेकिन एनएसयूआई प्रदेश सरकार की इस तरह की मनमानियों को बर्दाश्त नहीं करेगी, उन्होंने बताया कि जिस सावरकर ने आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों से लिखित में माफी मांगी उस व्यक्ति को उसकी किस बहादुरी के लिए स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जा रहा है पहले सरकार यह बताऐं, इस तरह के पाठ्यक्रम को लेकर एनएसयूआई के द्वारा विरोध विरोध स्वरूप फिजीकल रोड़ स्थित गायत्री मंदिर परिसर में पहुंचकर यहां सद्बुद्धि यज्ञ किया गया। 

इस दौरान इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शांतनु सिंह कुशवाह, अनुज परमार, ऋषभ, आदित्य पांडे, अंकेश जाटव, विनोद जाटव, आदित्य सिकरवार, वैभव सिंह, भानु, गौरव आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments: