---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, June 25, 2023

दूरसंचार वाहिनी के डीआईजी शुक्ल का दिल्ली स्थानान्तरण, किया विदाई समारोह का आयोजन



शिवपुरी।
दूरसंचार वाहिनी के डीआईजी शुक्ल का दिल्ली स्थानान्तरण हो गया हैं, इसी उपलक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसी क्रम में रविवार को दूरसंचार वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल आईटीबीपी में पदस्थ राजीव लोचन शुक्ल, उप महानिरीक्षक का स्थानान्तरण भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल मुख्यालय नई दिल्ली में होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कालूराम मीणा द्वितीय कमान द्वारा शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा वाहिनी की तरफ से उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। 

राजीव लोचन शुक्ल उपमहानिरीक्षक द्वारा वर्ष 2019 में सेनानी के पद पर दूरसंचार वाहिनी में पदभार ग्रहण किया था तथा 3 मार्च 2020 को वह उपमहानिरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए थे। राजीव लोचन शुक्ल द्वारा दूरसंचार वाहिनी में तैनाती के दौरान कई महत्वपूर्ण ड्यूटियों का निर्वहन बड़ी ही कुशलतापूर्वक किया गया। डीआईजी राजीव लोचन शुक्ल अपने पेशे के बहुत ही जानकार, अनुभवी, मेहनती एवं लगनशील अधिकारी है, इसके लिए इन्हें उच्च अधिकारियों द्वारा अनेक सम्मान एवं प्रशस्ति पत्रों से सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह गुसांई उप से, गुरनाम सिंह उप से, दलीप सिंह स से, मनोज त्यागी स से, कांतिभूषण स से एवं वाहिनी के समस्त अधिनस्थ अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।

No comments: