---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, June 17, 2023

इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन शिवपुरी की कार्यकारिणी का विस्तार


अशोक कुमार शर्मा बने जिला उपाध्यक्ष, गीता पनवार बनी महिला विंग जिला उपाध्यक्ष

शिवपुरी-  इंडियन वेटरन्स आर्गेनाईजेशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जोगिंदर सिंह सेंगर के निर्देशानुसार एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश के अध्यक्ष रामपाल सिंह गौर की सहमति से शिवपुरी जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश शर्मा के द्वारा वेटरन अशोक कुमार शर्मा को जिला उपाध्यक्ष ,श्रीमती गीता पनवर को महिला विंग का जिला उपाध्यक्ष ,वेटरन राम प्रकाश केवट को तहसील पिछोर का तहसील उपाध्यक्ष एवं शहर के जाने-माने अधिवक्ता श्री संजीव बिलगैयाँ जी को इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन का जिला शिवपुरी का लीगल एडवाइजर नियुक्त किया गया है। 

इस अवसर पर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश शर्मा ,उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव ,कोषाध्यक्ष अजय तिवारी, कोऑर्डिनेटर बृजेश कुमार राठौर ,शहर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राजावत, कोऑर्डिनेटर विशाल जोशी वेटरन कैलाश सिंह जादौन ,वेटरन त्रिलोकीनाथ बट ,वेटरन प्रवीण गुप्ता, वेटरन रामदास आर्य, वेटरन भवानी प्रसाद कुलश्रेष्ठ वेटरन वसंत सिंह जादौन, वेटरन केदार सिंह परमार वेटरन राम प्रकाश केवट ,वेटरन गजेंद्र सिंह परमार, वेटरन ताज भान सिंह परमार ,श्रीमती रानी मिश्रा ,श्रीमती कृष्णा त्रिपाठी  ने शुभकामनाएं दी ।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश शर्मा ने कहा कि आप सभी संगठन में वीर नारियों ,विधवाओं, बच्चों एवं फौजियों के परिवारों के लिए  हर संभव सहायता करने का प्रयास करेंगे ।हमें आशा है कि आपके मार्गदर्शन में हमारा संगठन और मजबूत होगा और आर्मी ,एयरफोर्स एवं नेवी के भूतपूर्व सैनिकों तथा उनके परिवारों के लिए कल्याणकारी कार्य करने में सहायक बनेंगे।

No comments: