---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, June 17, 2023

विशेष जागरूकता अभियान अभिमन्यु के तहत लोगों को जोड़कर किया गया जागरूक


एसपी के निर्देशन में महिला सेल के द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

शिवपुरी-विशेष जागरूकता अभियान अभिमन्यु के चलते पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन मे शिवपुरी पुलिस द्वारा पोलो ग्राउण्ड शिवपुरी मे आने बाले लोगों को अभियान से जोड़कर किया जागरुक ।

पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार विशेष जागरूकता अभियान अभिमन्यु प्रदेश भर मे चलाया जा रहा है। शिवपुरी पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया एवं डीएसपी महिला सेल प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन एवं महिला थाना प्रभारी उनि. कोमल परिहार के नेतृत्व में शिवपुरी पुलिस द्वारा विशेष जागरूकता अभियान अभिमन्यु के तहत पोलो ग्राउण्ड शिवपुरी मे जाकर आमजन से संपर्क कर उन्हें जाकरुक बनाने हेतु समझाइस दी व प्रत्येक पुरुष अभिमन्यु की तरह समाज में हो रही बुराईयों जैसे लिंगभेद, अशिक्षा, भ्रूण हत्या, असंवेदनशीलता, अश्लीलता, रूढ़िवादिता, दहेजप्रथा, नशा आदि के खिलाफ आवाज उठाने हेतु लोगों को समझाइस दी गई। समाज मे महिलाओं पर होने बाले अपराधों मे चुप नहीं रहना चाहिये एवं महिलाओं पर होने बाले अपराधों के खिलाफ खुलकर सामने आना चाहिये। जिससे समाज में महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जा सके।

No comments: