Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, June 9, 2023

अनुशासित खेल ही हरेक खिलाड़ी की पहचान होता है : पूर्व खेल अधिकारी रमेश बंजारा


टैंलेंट सर्च को लेकर जिला स्तरीय जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

शिवपुरी- जब भी कोई खेल खेलों तो ध्यान रखें कि अनुशासित खेल ही खिलाड़ी की पहचान होता है इसलिए हमेशा अपने खेल में लगनता और शालीनता दोनों का ध्यान रखें तभी आप एक बेहतर खिलाड़ी बन सकोगें। बेहतर खिलाड़ी का यह संदेश दिश पूर्व खेल अधिकारी रमेश बंजारा ने जो स्थानीय पोलोग्राउण्ड मैदान पर सुपर इंडिया क्लब के तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय जूनियर खिलाडिय़ों  की फुटबॉल प्रतियोगिता को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिवप्रताप सिंह कुशवाह ने की। 

इस दौरान प्रतियोगिता के संरक्षक गिरीश मिश्रा मामा के द्वारा पूर्व खेल अधिकारी रमेश बंजारा व शिवप्रताप सिंह कुशवाह की आगवानी की गई और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इस के साथ ही सुपर इंडिया के तत्वाधान में टैंलेंट सर्च हेतु जिला स्तरीय जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। यहां अतिथियों के द्वारा खिलाडिय़ों से उनका परिचय प्राप्त किया गया और बेहतर खेल खेलने को लेकर मार्गदर्शन भी दिया। इसके साथ ही शुभारंभ मैच का लुत्फ भी अतिथियों के द्वारा उठाया गया। इस फुटबॉल प्रतियोगिता का फायनल मुकाबला 11 जून रविवार को पोलोग्राउण्ड मैदान में खेला जाएगा। इस अवसर पर क्रिकेट कोच गिरीश मिश्रा मामा, प्रशिक्षक घनश्याम सेन, मकसूद खान, रज्जाक खान, मुरारीलाल गुप्ता, पूर्व खेल अधिकारी प्रदीप कटारे आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment