---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, June 21, 2023

जेसीआई डायनमिक और रेडिएंट ग्रुप के द्वारा मानवता का संदेश के साथ मना गया विश्व योग दिवस


दून स्कूल परिसर में हार्टफुलनेस ने कराया योग और ध्यान

शिवपुरी-अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक, रेडिऐन्ट एवं दून पब्लिक स्कूल द्वारा संयुक्त रूप से योग एवं ध्यान कर विश्व योग दिवस मनाया। जेसीआई अध्यक्ष जेएफएम अनु मित्तल, आईपीपी-जेएफएम किरण उप्पल,सचिव एचजीएफ कविता अरोरा, उपाध्यक्ष जेसी मंजू शाक्य, मीना दुबे,शिल्पा दुबे, जेसी सारिका रघुवंशी, मेंबर्स सीमा वर्मा डाँ. खुशी खान (डायरेक्टर दून स्कूल) शाहिद खान (डायरेक्टर दून स्कूल) समस्त स्टाफ एवं छात्रों ने सामूहिक रूप से हार्टफुलनेस की योगा टे्रनर ज्योति सेन के मार्गदर्शन में योगा किया, वहीं डाँ. श्रीमति साधना रघुवंशी के मार्गदर्शन में ध्यान क्रिया की। 

इस अवसर पर जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक की अध्यक्ष जेएफएम अनु मित्तल आईपीपी-जेएफएम किरण उप्पल, सचिव एचजीएफ कविता अरोरा एवं पदाधिकारियों ने योगा ट्रेनर ज्योति सेन, डाँ. साधना रघुवंशी, डाँ. खुशी खान को प्रतीक चिन्ह एवं पुष्प भेंट कर अभिनन्दन किया। आभार रेडिऐन्ट, दून पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर शाहिद खान एवं जेसीआई डायनेमिक की अध्यक्ष अनु मित्तल ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन अखलाक खान ने किया। 

इस अवसर पर डॉ.साधना रघुवंशी ने कहा कि ध्यान आत्मा की खुराक है इसलिए शरीर के बीमार पडऩे पर दवाइयों एवं उपयुक्त भोजन लेते है, उसी तरह आत्मा के शुद्वीकरण की खुराक ध्यान हैं योग एवं ध्यान के नियमित अभ्यास से हमें दवाइयों की आवश्यकता ही नही पडेगी। प्राध्यापक डाँ. साधना रघुवंशी ने सामूहिक ध्यान कराकर माहौल को शांतिमय बना दिया। यहां शाहिद खान डायरेक्टर रेडिऐन्ट एवं दून स्कूल ने बताया कि 27 सितम्बर 2014 को भारत के प्रधानमंत्री ने यूनाइटेड नेशन जनरल ऐसेम्वली में प्रस्ताव रखा था जिसे स्वीकार कर 21 जून को प्रतिवर्ष अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस मनाए जाने का निर्णय लिया गया।

No comments:

Post a Comment