Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, June 29, 2023

एलआईसी में विकास अधिकरी के पद पर अभिकर्ता दीपक राठौर का हुआ चयन


शिवपुरी-
जीवन के साथ भी, जीवन के बाद भी इस अवधारण को सार्थक करने वाली भारतीय जीवन बीमा निगम में अभिकर्ता के रूप में कार्यरत शहर के दीपक पुत्र नाथूराम राठौर के द्वारा एक एजेंट के रूप में कार्य किया जा रहा था लेकिन जब उन्हें आगे बढऩे का अवसर मिला तो उन्होंने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया और तभी एलआईसी के द्वारा आयोजित परीक्षा में सफल होकर दीपक राठौर विकास अधिकारी(डवलप्मेंट ऑफिसर)के पद पर चयनित हुए और उन्हें इस उपलब्धि पर अंचल के जीवन बीमा साथियों व शुभचिंतकों ने बधाईयां दी। 

बता दें कि भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा मंगलवार को घोषित परिणाम में शिवपुरी से विकास अधिकारी(डी.ओ.) के पद पर दीपक राठौर पुत्र नाथूराम राठौर का चयन हुआ है, उनके इस चयन पर उनके साथियों व बीमा एजेंटों एवं शुभचिंतकों ने बधाईयां दी, यहां दीपक राठौर ने कहा है कि निश्चित रूप से सफलता तब मिलती है जब किसी कार्य में लगन से कार्य किया जाता है, मेरी यह सफलता इसी की देन है। इस दौरान दीपक राठौर के द्वारा अपने बीमा अभिकर्ता के रूप में 11 वर्ष का अनुभव शामिल रहा जिसके चलते एक अभिकर्ता के रूप में शाखा शिवपुरी में सेवाएं दे रहे थे और अब वह विकास अधिकारी के रूप में चयनित होकर पदोन्नति की ओर बढ़े है। 

ऐसे में दीपक के विकास अधिकारी बनने पर उन्हें एलआईसी में कार्यरत वरिष्ठजन उम्मेद सिंह वर्मा, मुकेश जैन, रहीस कुरेशी, रविंद्र कुशवाहा, रिंकू धाकड़, विनोद शिवहरे, कैलाश गुप्ता एवं समस्त अभिकर्तायो एवं शाखा परिवार ने बधाइयां दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, दीपक राठौर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुओं को दिया है।

No comments:

Post a Comment