भाटी सरकार पर आयोजित शिव महापुराण में बताया शिव पूजन का महत्वशिवपुरी- श्रावण मास में मिट्टी के शिवलिंग का निर्माण मनुष्य को अवश्य करना चाहिए, इससे ज्यादा पुण्य का कार्य और कोई भी श्रावण मास में नहीं बताया गया है, इसलिए भगवान भोलेनाथ के भक्तों को चाहिए कि श्रावण मास के महीने में शिवलिंग का निर्माण अवश्य करें एवं उनका पूजन करें अभिषेक करें एवं उनका विसर्जन करके पुण्य लाभ प्राप्त करें। यह प्रवचन ग्राम भाटी में श्री भाटी सरकार के आशीर्वाद से चल रही श्री शिव महापुराण के सप्तम दिवस पर बृजभूषण महाराज ने दिए
और उन्होंने बताया कि भगवान शिव की पूजा समस्त कष्टों को दूर करने वाली है क्योंकि भगवान शिव को महाकाल कहा जाता है, इसलिए श्रावण के मास में भगवान शिव का अभिषेक करें, उनका पूजन करें एवं भगवान शिव पर बेलपत्र आदि वस्तुओं को चढ़ाकर के पुण्य लाभ अर्जित करें, जो मनुष्य धन-संपत्ति प्राप्त करना चाहते हैं, ऐसे मनुष्यों के लिए घी से भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए जो मनुष्य विद्यावान बनना चाहते हैं उनको मीठे दुग्ध से भगवान शिव जी का अभिषेक करना चाहिए भगवान शिव जी नाना प्रकार के फलों को प्रदान करने वाले हैं इसलिए श्रावण मास में अधिक से अधिक धर्म लाभ प्राप्त करें
श्री शिव महापुराण कथा सुनाते हुए आचार्य जी ने श्री हनुमान जी महाराज के जन्म का प्रसंग सुनाया और बताया कि हनुमान जी महाराज बचपन में ही सूर्य को निगल गए थे जो कि एक बड़ी विचित्र लीला थी भगवान की लीला में अनेक रहस्य छुपे हुए हैं आचार्य जी ने जिस प्रकार नंदी महाराज जी प्रकट हुए एवं भगवान शिव की सवारी बने एवं किस प्रकार उन्होंने विवाह किया वह सम्पूर्ण प्रसंग आचार्य जी ने बड़े विस्तारपूर्वक सुनाया
आपको ज्ञात हो कि ग्राम भाटी में 17 से 25 जुलाई 2023 तक श्री शिव महापुराण कथा एवं 11 लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण का आयोजन रखा गया है जिसका भंडारा 25 जुलाई 2023 को किया जावेगा। कथा में रविवार के दिन कोलारस के थाना प्रभारी मनीष शर्मा एवं महेंद्र सिंह यादव तथा राघवेंद्र व्यास(गोलू) शिवपुरी भी कथा श्रवण के लिए पधारे एवं भाटी सरकार का आशीर्वाद प्राप्त किया। हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं एवं आसपास के ग्रामों से आ कर के अपने जीवन को कृतार्थ कर रहे हैं
No comments:
Post a Comment