Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, July 22, 2023

तेज रफ्तार एम्बुलेंस चालक अनियंत्रित होकर स्कूल बस से टकराई, लोडिंग वाहन हुआ क्षतिग्रस्त


शिवपुरी।
थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्वालियर वायपास पर शनिवार के रोज एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर रोड़ पर पंचर बनवा रही गणेशा ब्लेस्ड स्कूल की बस से जा टकराई और यह टक्कर इतनी भीषण थी कि पंचर बनवार रही स्कूल अपने आगे खड़े तीन पहिया लोडिंग वाहन आपे पर जा चढ़ी जिससे लोडिंग वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं दुर्घटना को अंजाम देने वाला एम्बुलेंस चालक इस घटना में घायल हो गया। बताया गया है कि चालक नशा करके एम्बुलेंस को चला रहा था और तेज गति के कारण वह वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और यह दुर्घटना हो गई। गनीमत रही कि स्कूल बस में बच्चे नहीं थे अन्यथा किसी बड़े हादसे की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता था। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार मेडीकल कॉलेज की एम्बुलेंस क्रमांक एमपी 04 डीबी 2785 मेडीकल कॉलेज से मरीज को छोडकर बापस जिला चिकित्सालय की ओर जा रही थी। तभी ग्वालियर वायपास के निकट गणेशा ब्लास्ड स्कूल की स्कूल बस चालक अपनी बस की पंचर बनवा रहा था, इसी बस के आगे एक आपे बाहन भी खड़ा हुआ था। तभी एम्बुलेंस के ड्रायवर का एम्बुलेंस पर से संतुलन खो गया और यह एम्बुलेंस बस में जा घुसी। यह हादसा इतना भयंकर था कि बस आगे खड़े एक लोडिंग आपे के उपर चढ गई। जिससे आपे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बताया गया है कि मेडीकल कॉलेज में धाकड़ एम्बुलेस का चालक सचिन धाकड इस एम्बुलेंस को चला रहा था। जो इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया है कि उक्त एम्बुलेंस का ड्रायवर शराब के नशे में धुत्त था। इस हादसे में ड्रायवर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। गनीमत यह रही कि अगर इस हादसे के दौरान अगर बस में बच्चे होते तो बडा हादसा हो सकता था।

No comments:

Post a Comment