शिवपुरी-विप्र बंधु समाज की धुरी है और उन्हें समाज बंधुओं की एकता अखंडता व सामाजिक बुराइयों को दूर करते हुए विप्र बंधुओं के उत्थान के कार्य में लग जाना चाहिए। यह बात अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम कांत शर्मा ने ब्राह्मण समाज की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कहीं। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन की बैठक गत दिवस वार्ड नंबर 15 की मास्टर कॉलोनी में पंडित हरवंश शर्मा कूड़ा जागीर के निवास पर संपन्न हुई।
बैठक का शुभारंभ भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण पूजा अर्चना कर किया गया। बैठक की अध्यक्षता पंडित हरिवंश त्रिवेदी ने की व बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में पं.कैलाश नारायण मुद्गल एवं प्रदीप कुमार शर्मा सुआटौर वाले उपस्थित थे। बैठक में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिलाध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा ने वार्ड नंबर 15 में कार्यकारिणी के गठन एवं सामाजिक उत्थान के लिए भगवान परशुराम मंदिर धर्मशाला निर्माण निर्धन छात्रों को पुस्तकें वितरण प्रोत्साहन हेतु आर्थिक सहयोग करने व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु विस्तृत कार्य योजना तैयार कर धरातलीय कार्य करने हेतु विप्र बंधुओं से अनुरोध किया तथा भगवान परशुराम मंदिर के निर्माण हेतु सहयोग राशि दान में ली।
बैठक में उपस्थित बंधुओं में पंडित कैलाश नारायण भार्गव कपराना, सुरेश भार्गव, सुरेंद्र पाठक, सतीश सडैया, संत कुमार शर्मा, मनोज गुरु, पंडित हरिओम शर्मा, देवेंद्र कन्हौआ, द्वारका प्रसाद भटेले, हरगोविंद शर्मा, रविनंदन शुक्ला, पुरुषोत्तम मिश्रा, कुलदीप शुक्ला, सीताराम उपाध्याय आदि उपस्थित थे। अंत में हरगोविंद शर्मा ने आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment