Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, July 10, 2023

सेवा भारती संस्था के द्वारा छात्रावास प्रांगढ़ में किया गया पौधरोपण



शिवपुरी
-प्राकृतिक पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से सेवा भारती परिवार शिवपुरी के द्वारा संस्था के छात्रावास पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से संस्था सदस्य संजीव सलूजा के बेटे के जन्मदिन के अवसर पर यह आयोजन हुआ। इस अवसर पर उन्होंने छात्रावास को अन्न दान भी किया। इसी प्रकार संस्था के दूसरे सदस्य ओम बंसल की बेटी पूर्वी बंसल के बेटे द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया एवं छात्रावास के सभी छात्रों को स्वल्पाहार करवाया गया। ज्ञातव्य है कि पूर्वी बंसल द्वारा पिछले 7 वर्षों से छात्रावास के एक छात्र आनंद को पढ़ाई के लिए गोद लिया गया था जो कि इस वर्ष 12वीं पास कर चुका है, आगे भी संस्था द्वारा उन्हें एक नए छात्र को पालक के रूप में दिया जा रहा है जिससे कि वह भी अपने पढ़ाई को उचित ढंग से कर सके, पिछले वर्ष तक छात्रावास में छठवीं से बारहवीं तक के 70 छात्र अध्ययनरत थे। इस वर्ष छात्रों की संख्या को बढ़ाकर 80 तक कर दिया गया है। इस वर्ष का रिजल्ट भी हमेशा की तरह अच्छा रहा। इस कार्यक्रम में सेवा भारती संस्था के जिला एवं नगर कार्यकारिणी के सदस्य एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment