---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, July 11, 2023

फोटोग्राफर साथियों के द्वारा किया गया पौधरोपण


शिवपुरी-
प्राकृतिक पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने को लेकर स्थानीय टूरिस्ट वेलकम पार्क परिसर में शहर के फोटोग्राफर साथियो के द्वारा विभिन्न प्रजात के आधा दर्जन पौधों का रोपण किया गया। संयोग से इस दिन फोटोग्राफर साथी हेमंत शर्मा बॉबी निवासी इन्द्रा नगर का जन्मदिन भी था इसे लेकर सभी फोटोग्राफर साथी मिलकर यहां पहुंचे और सभी ने इस जन्मदिन को सार्थक करने के लिए पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया और टूरिस्ट वेलकम सेन्टर पहुंचकर यहां पौधरोपण किया। 

इस अवसर पर सभी फोटोग्राफर साथियों ने अपने साथी हेमंत शर्मा बॉबी भाई को उपहार के रूप में पौधे ही प्रदाय किए और वही वृक्षारोपण कर बॉबी भाई का जन्मदिन मनाया गया, इस अवसर पर समस्त सीनियर फोटोग्राफर और जूनियर फोटोग्राफर और युवा फोटोग्राफर शामिल रहे। यहां सीनियर फोटोग्राफर बृज दुबे, धर्मेंद्र जोशी, विवेक श्रीवास्तव, दिनेश भाई, याशिका स्टूडियो पप्पू भाई, शहजाद भाई और फारुख भाई समेत समस्त युवा फोटोग्राफरों ने पौधा लगाकर यहां जन्मदिन मनाया और मिठाई खिलाते हुए समस्त फोटोग्राफरों ने बॉबी भाई को केक खिलाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस दौरान करीब 7 पौधों का रोपण परिसर में किया गया जिसमें पौधे छांवदार व फलदार रहे जिनका सभी साथियों ने रोपते हुए इन्हें संरक्षण की शपथ भी ली।

No comments: