Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, August 18, 2023

मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से शिवपुरी विधानसभा के शिवपुरी ग्रामीण के लिए 02 सड़कें हुईं स्वीकृत


शिवपुरी-
खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के लागत 505.81 लाख रूपए की लागत एवं 5.10 कि.मी. लम्बाई की ग्राम करमांजखुर्द से तानपुर रोड़ तथा 202.73 लाख रूपए की लागत एवं 1.95 कि.मी. की लम्बाई की ग्राम पाटखेड़ा से खैरोना होते हुए मोहनगढ़ रोड़ स्वीकृत कराई है। 

मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने ग्रामवासियों की मांग अनुसार ग्राम करमांजखुर्द से तानपुर मार्ग लम्बाई 5.10 कि.मी. एवं ग्राम पाटखेड़ा से खैरोना होते हुए मोहनगढ़ मार्ग लम्बाई 1.95 कि.मी मार्ग को स्वीकृत कराने के लिए प्रयास किया। जिसके उपरांत स्वीकृति मिल गई है। शीघ्र ही टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण करके कार्य प्रारंभ किया जायेगा। इन दोनों सड़कों की स्वीकृति मिलने से ग्रामवासियों में खुशी की लहर दौड़ रही है। लोक निर्माण विभाग भव्य रोड़ बनने से आवागमन में सुविधा होगी। साथ ही समय की भी काफी बचत होगी। इन दोनों सड़कों की स्वीकृति से क्षेत्रीय जनता में अति हर्ष होना स्वभाविक है तथा क्षेत्रीय जनता ने मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।

No comments:

Post a Comment