Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, August 4, 2023

समाजसेवा ही एक मात्र उदेश्य : आर.सी.बैनबाडिय़ा


डॉ.भीमराव अम्बेडकर समाज सेवा संघ की बैठक संपन्न

शिवपुरी-देश की प्रतिष्ठित संगठन डॉ.भीमराव अम्बेडकर समाज सेवा संघ (रजि) की महत्पूर्ण बैठक प्रांतीय अध्यक्ष आर.सी.बैनबाडिय़ा (ग्वालियर)के मुख्य अतिथि, प्रदेश महासचिव डॉ.रविंद सक्सेना के विशिष्ठ अतित्व पत्रकार बालकृष्ण शर्मा बाबी, मणिका शर्मा, डॉ.विजय निराल विशेष अतिथ्य आइसना के जिला अध्यक्ष अखलेश दुबे की अध्यक्षता एवं डॉ.भूपेंद विकल के संचालन में विगत दिवस स्थानीय झाँसी रोड पर स्थित होटल ठाठबाट मे महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। प्रारम्भ मे डॉ.भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर पर समस्त अतिथियों ने पुष्पहार अर्पित किए इसके उपरांत जिला अध्यक्ष सुनील नगेले, जिला महासचिव इशहाक खान एवं सदस्यो ने अतिथियों का पुष्पहार पहना कर सम्मान किया ।

स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष सुनील नगेले ने दिया, जिला महासचिव इशहाक खान ने बैठक के उदेश्य के बारे मे बताया। प्रदेश महासचिव डॉ.रविंद सक्सेना ने अपने उद्बोधन मे बताया कि संघ की स्थापना सन 1982मे की गई थी सन् 1988 मे सरकार द्वारा पंजीयन कराया गया। सन 1988 से बर्तमान तक किए गए कार्यो का विवरण और कार्यप्रणाली सम्पूर्ण मध्यप्रदेश की जिला इकाईयो द्वारा समाज सेवा के कार्य किए जा रहे है इसके बारे मे विस्तार से बताया, विशेष अथिति पत्रकार बालकृष्ण शर्मा, डॉ.विजय निराला, पवन समाधिया ने भी उधबोधन दिया। 

मुख्य अतिथि आर.सी.बैनबाडिय़ा ने संघ के विषय में बताया कि संघ मानव सेवा में निरंतर सम्पूर्ण प्रदेश के जिलों में कार्य कर रहा है, संघ का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा हैं विशेष रूप से अनुसूचित, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और निर्धन सवर्ण के उत्थान के लिए कार्य किया जा रहा है, शिवपुरी जिले में अनेक बर्षो से संघ कार्य कर रहा है। विगत वर्ष पूर्व अध्यक्ष की आकस्मिक निधन होने के कारण संघ की गतिविधिया कम हुई थी, बर्तमान में युवा पत्रकार एवं समाज सेवी सुनील नगेले को जिलाध्यक्ष का दायित्व प्रांतीय कार्य समिति ने प्रदान किया, अब जिला अध्यक्ष सुनील नगेले के नेतृत्व मे सदस्यता अभियान, जिला कार्यकारणी का गठन किया जाएगा और पुन: समाजसेवी गतिबिधियां संचालित होंगी। 

प्रांतीय अध्यक्ष ने स्पष्ट रूप से बताया कि संघ केवल समाज सेवा का कार्य करता है और किसी भी तरह का शासकीय अनुदान नहीं लेता, राजनैतिक गतिबिथियों मे भी संलग्न नहीं होता। इस महत्पूर्ण बैठक में गुरुदत्त शुक्ल, श्रीमति मंजू समधिया, तान्या गोस्वामी, केपी रंगीला, शिवनारायण अग्रवाल, धर्मेंद राठौर, केशव प्रजापति, शाहिब खान, यूनिस खान, अमजद खान, युसूफ खान, साबिर खान, शानू काजी, शादिक खान, इरशाद खान आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment