---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, August 4, 2023

अनुशासन ही विद्यार्थी जीवन की नींव है।अनुशासन नहीं तो कुछ नहीं : धर्मेंद्र ख्याति सेंगर


गीता पब्लिक स्कूल में हुआ मोटिवेशनल कार्यक्रम

शिवपुरी-गीता पब्लिक स्कूल में ग्वालियर से आए हाउस ऑफ इंग्लिश के डायरेक्टर, कैरियर मेंटर, ट्रेनर, एंकर व मोटिवेशनल स्पीकर धर्मेंद्र ख्याति सेंगर ने स्कूल के विद्यार्थियों को अपने जीवन में अनुशासन, समर्पण, इमानदारी, मेहनत, क्रिएटिविटी, साथ मिलकर चलने की भावना की महत्ता को समझाया। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि  जिंदगी में आगे बढऩे के लिए किन बातों का और फैट्स का ध्यान रखें। जैसे जिंदगी में सफल होने के लिए क्यों पर फोकस करें या कैसे पर। शब्द या विचार आपकी जिंदगी को किस प्रकार बदल सकते हैं, कैसे छात्र स्वयं में अनुशासन, समर्पण , कंसंट्रेशन , लीडरशिप के गुण विकसित करें, क्यों आपके करियर गोल्स का क्लियर होना आवश्यक है आदि जैस विषयों पर विद्यार्थियों को अलग-अलग उदाहरणों, वीडियो प्रेजेंटेशन, गेम्स एक्टिविटीज के द्वारा समझाइश दी गई। 

उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जब तक मन में ठान नहीं लेता कि मुझे पढऩा है मुझे आगे बढऩा है तब तक वह पीछे ही रहता है। इसके लिए विद्यार्थियों में दृढ़ निश्चय, दृढ़ संकल्प का होना अति आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों को समझाइश देते हुए यह भी कहा कि हमें हमारे जीवन में दूसरों की कही हुई कई बातें हार्ट करती हैं हमें उसके नकारात्मक पहलू पर ध्यान ना देते हुए उसके प्रति सकारात्मक सोच रखनी चाहिए। कई बार यही बातें हमारी सोच बदल देती हैं और हमें बुलंदियों तक पहुंचा देती हैं। कार्यक्रम के दौरान सभी छात्र उत्साहित रहे। कार्यक्रम के बीच बीच में एक्टिविटीज द्वारा विद्यार्थियों को उनके जीवन में माता-पिता की अहमियत, विद्यार्थी जीवन में शिक्षक की भूमिका , विद्यार्थी जीवन में समय की महत्ता जैसे विषयों पर उन्होंने अपने विचार विद्यार्थियों से साझा किए। ढाई घंटे चले इस कार्यक्रम को विद्यार्थियों ने खूब इंजॉय किया। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर ,प्रिंसिपल व अन्य स्टाफ की उपस्थिति रही।

No comments: