Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, August 25, 2023

उत्साह वर्धित करने के लिए किया गया सम्मान : जिला पंचायत सीईओ


उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

शिवपुरी-जिला पंचायत शिवपुरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी द्वारा गतदिवस जनपद पंचायत शिवपुरी में जनपद पंचायत शिवपुरी सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी द्वारा जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। जिसमें, पीसीओ, उपयंत्री एवं सचिव ग्राम रोजगार सहायक को प्रशस्ति पत्र प्रदाय किये गये। जिला पंचायत शिवपुरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में सम्मान यदि हम किसी व्यक्ति कर्मचारी या अधिकारी को देते हैं तो हम उसे उत्साह वर्धित करते हैं जिससे वह अपने काम को और मेहनत लगन के साथ और उच्च कोटि का कर सके। 

जनपद पंचायत शिवपुरी में सम्मानित होने वाले कर्मचारियों में बीपीओ दौलत सिंह जाटव, सहायक यंत्री सतेन्द्र सिंह कुशवाह, ऐपीओ अमित श्रीवास्तव, एएओ मनोज शर्मा, सहायक ग्रेड-3 संजीव श्रीवास्तव, पीसीओ विश्व नाथ भगत, पीसीओ लक्ष्मीकांत सोनी, पीसीओ मुकेश पाराशर, पीसीओ राजेन्द्र तिवारी, पीसीओ श्याम लाल जाटव, उपयंत्री नीरज खरे, उपयंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह, सहायक ग्रेड-3 आयुष्मान गोयल, कम्प्यूटर ऑपरेटर शिखा श्रीवास्तव, ग्रापं खुटैला सचिव अखिलेश शर्मा, डबिया सचिव राम लखन गुर्जर, बूढीबरोद सचिव पवन बौहरे, गुगरीपुरा सचिव रामसिंह शिवहरे, कपराना सचिव अशोक रावत, करई केरउ सचिव गवेन्द्रत शर्मा, करसेना सचिव बृजेश शर्मा, डोंगर सचिव सतेन्द सिंह सेंगर, बडागांव सचिव महेश जैन, कुँवरपुर/सिंहनिवास सचिव सुरेश सेन, करमांजकला ग्रा.रो. सहा.अजय दीक्षित, खुटैला ग्रा.रो.सहा. बलराम गुर्जर, गुगरीपुरा ग्रा.रो.सहा. बलवन्त रावत, सूँढ ग्रा.रो.सहा.हेमंत रावत, गोपालपुर ग्रा.रो.सहा. नाथू सिंह धाकड़, डोंगर ग्रा.रो.सहा. हेमलता धाकड़, टोंका ग्रा.रो.सहा. नीलम यादव, मझेरा ग्रा.रो.सहा. लाखन सिंह कोटिया, इमलिया ग्रा.रो.सहा. मुकेश पाल, सुहारा ग्रा.रो.सहा.  जितेन्द्र रावत, खोरघार ग्रा.रो.सहा. हेमंत शर्मा एवं करई अहमदपुर ग्रा.रो.सहा. सोनू जैन आदि शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment