Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, August 25, 2023

एक थाल एक ख्याल स्नेह यात्रा का मुख्य उद्देश्य


स्नेह यात्रा के दसवें दिवस साध्वी रंजना दीदी ने किया बुजुर्गों का सम्मान

शिवपुरी-मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार मध्य जन अभियान परिषद द्वारा निकाली जा रही स्नेह यात्रा आज दसवीं दिवस में विकासखंड कोलारस के ग्राम बरखेड़ी ,बैरसिया, चंदोरिया, चकरा, मोहराई, गिलगमा, उकावल, रामपुर ,रिजौदा मैं पहुंची यहां पर ग्रामीणों ने यात्रा में उत्साह से भाग लिया एवं ढोल नगाड़े तथा संकीर्तन व पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया।

ग्राम चकरा में आयोजित जन संवाद में बोलते हुए साध्वी रंजना दीदी द्वारा बताया कि स्नेह यात्रा का उद्देश्य समाज को जोडऩा है आज हमारे बीच जो ऊच नीच जाति और भाषा सांप्रदायिक के माध्यम से हमे तोडऩे का प्रयास  किया जा रहा है हमें उससे बचने हेतु एकजुट होना है। यदि हम एकजुट होंगे तो हम कभी भी पराजित नहीं हो पाएंगे। स्नेह यात्रा का उद्देश्य यही है हम सब  एक साथ मिलजुलकर रहे। आज स्नेह यात्रा के ग्रामों में आयोजित रक्षासूत्र व जन संपर्क कार्यक्रम के दौरान पूज्य साध्वी रंजना दीदी द्वारा बुजुर्गों का माला पहनाकर सम्मानित किया गया।एवम बताया कि बुजुर्ग परमात्मा का रूप होते है हमे उनका सम्मान करना चाहिए।

यात्रा में जिला समन्वयक डॉ.रीना शर्मा, ब्लॉक समन्वयक रामकुमार तिवारी, शिशुपाल सिंह जादौन, राजू कुशवाह, ब्रजेश कुशवाह, कल्याण राजावत, सुनील राजावत, उमा व्यास, स्नेहा भार्गव, पूनम राठौर, अजय रजक, कल्याण कुशवाह, दीपक लोधी, रामगोपाल लोधी, वीरेंद्र जाटव, नवल जाटव, सविता जाटव, मोहन सिंह तोमर, गंगाराम आदिवासी सहित गायत्री परिवार एवं योग संस्थान के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment