---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, August 25, 2023

25 हजार 559 बच्चों ने ओएमआर पर हल की ओलम्पियाड परीक्षा


79 केंद्रों पर हुआ  आयोजन, 87 फीसदी रही बच्चों की उपस्थिति


शिवपुरी। छोटी कक्षाओं से ही बच्चों को भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के उद्देश्य से ओलम्पियाड परीक्षा आयोजित की जा रही हैं। शुक्रवार को जिले के आठ विकासखंडों में 79 जनशिक्षा केंद्रों पर बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर कक्षा 2 से 8 तक के 25 हजार 559 परीक्षार्थियों ने ओएमआर शीट पर परीक्षा दी। कक्षा 2 से 5 तक के बच्चों की परीक्षा दोपहर 12 से 2 जबकि कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों की परीक्षा कक्षा 12 से 3 तक की पाली में आयोजित की गई। इस परीक्षा के लिए जिले भर में 29 हजार 327 परीक्षार्थियों ने आन लाइन पंजीकरण कराया था। जिसमें से 3 हजार 768 अनुपस्थित रहे जबकि 87.15 फीसदी बच्चों ने परीक्षा दी। सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संचालित हुई और अधिकारियों ने भी विभिन्न केंद्रों पर जाकर परीक्षा का निरीक्षण किया।

96.81 फीसदी उपस्थिती के साथ बदरवास अव्वल
ओलम्पियाड परीक्षा के दौरान यूं तो जिले भर में ही बच्चों की उपस्थिती का आंकड़ा उत्साहित करने वाला रहा है, लेकिन विकासखंडवार आंकड़ों पर गौर करें तो बदरवास विकासखंड में उपस्थिती 96.81 फीसदी के साथ सबसे ज्यादा रही। यहां 3133 में से 3033 बच्चे परीक्षा देने पहुंचे। इसके बाद करैरा में उपस्थिती का प्रतिशत 92.57, शिवपुरी में 88.15, पोहरी में 87.56, खनियाधाना में 87.14, पिछोर में 85.65, कोलारस में 84.55 जबकि नरवर में 80.70 रहा।

डीपीसी ने शिवपुरी से भानगढ़ तक किया निरीक्षण
परीक्षा के दौरान जिला शिक्षा केंद्र व जनपद शिक्षा केंद्र के अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। डीपीसी विवेक श्रीवास्तव ने एपीसी उमेश करारे के साथ शिवपुरी शहर के कन्या उमावि केंद्र सहित ग्रामीण क्षेत्र के सतनवाड़ा, सेंवढ़ा, भानगढ़ व धौलागढ़ जनशि़क्षा केंद्रों पर परीक्षा का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सभी केंद्रों पर परीक्षा व्यवस्थित संचालति मिली।

इनका कहना है
शुक्रवार को कक्षा 2 से 8 तक के बच्चों की ओलम्पियाड परीक्षा 79 केंद्रों पर शांतिपूर्ण व व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। जिले भर में 87.15 फीसदी बच्चे परीक्षा में शामिल हुए।
विवेक श्रीवास्तव
डीपीसी शिवपुरी

 

No comments: