सांसद प्रतिनिधि को मूलभूत समस्याऐं बता पानी, बिजली, संचार और रोजगारोन्मुखी संस्थान की मांग रखीशिवपुरी- क्षेत्र की जन समस्याओं के समाधान के लिए सांसद प्रतिनिधि मनीष अग्रवाल के द्वारा संसदीय क्षेत्र गुना-शिवपुरी से सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से जन हितैषी योजनाओँ के शीघ्र पूरी करने और नई योजनाओं को स्वीकृत करवाने के लिए मुलाकात की। अग्रवाल ने बताया सिंधिया ने सभी कार्यो पर गम्भीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है।
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि मनीष अग्रवाल के द्वारा 4 प्रस्ताव केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के समक्ष रखकर स्वीकृति की मांग की गई है। इसमें ग्राम भौंती में खररेश्वर मन्दिर पर पारोंच नदी पर चैक डेम बनाने, पारोंच नदी पर कई वर्ष पहले जो चैक डैम बना था वह डैमेज हो गया है ऐसे में नदी पर पानी नहीं रुकता और मन्दिर जाने बाले श्रद्धालुओं,पशुओं के लिए पीने का पानी और लघु किसानों के लिए सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलता है। नवीन चैक डैम सैकड़ो लोगों को राहत प्रदान करेगा। भौंती और आसपास के स्कूलों से प्रतिवर्ष लगभग 2 हजार छात्र बारहवीं परीक्षा पास कर निकलते है क्षेत्र में रोजगारोन्मुखी शिक्षा संस्थान न होने से बेरोजगारी बढ़ रही है ऐसे में पॉलिटेक्निक कॉलेज या औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने की मांग की गई।
भौंती क्षेत्र की आवादी बढ़ जाने से बी एस एन एल की संचार सेवाएं ठप्प हो गई है, कोई अधिकारी शिकायत पर भी कार्रवाई नहीं करता इससे बी एस एन एल का नवीन टावर लगाया जाना आवश्यक है इससे लोगों को सुबिधा मिलेगी और सरकार को राजस्व भी मिलेगा। श्री अग्रवाल के अनुसार सिंधिया अपने क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पित हैं और उन्होंने शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है उम्मीद है कि लोगों को इनका जल्दी ही लाभ मिलेगा।

No comments:
Post a Comment