शिवपुरी जिले में विभिन्न स्थानों पर हिंदू सम्मेलन का आयोजन जारी, संघ के प्रांत कार्यवाह हेमंत सेठिया ने दिया एकता का संदेशशिवपुरी। जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बदरवास खंड के रांवसर जागीर में विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह हेमंत सेठिया ने कहा कि सामाजिक एकजुटता ही किसी भी समाज की सबसे बड़ी शक्ति है। बिखरे हुए हिंदू समाज को अपनी ताकत पहचानकर संगठित होना होगा और राष्ट्रविरोधी तत्वों को कठोर जवाब देना होगा।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह श्री सेठिया ने कहा कि हम महाराणा प्रताप और शिवाजी के वंशज हैं, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी स्वाभिमान से समझौता नहीं किया। हिंदू संस्कृति जीव मात्र में देवत्व देखती है और समाज में समरसता व भाईचारा ही हमारी पहचान है। संत देवमुरारी बापू ने हिंदू समाज को एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि जब समाज सुरक्षित होगा तभी राष्ट्र सुरक्षित रहेगा। कार्यक्रम का समापन भारत माता की आरती एवं सहभोज के साथ हुआ, जिसमें हजारों लोगों ने सहभागिता की। सम्मेलन का शुभारंभ मंत्रोच्चार से हुआ। मंच पर राष्ट्रीय संत देव मुरारी बापू, जलगिरी महाराज, भगवताचार्य दुर्गाप्रसाद शर्मा, बसंत रघुवंशी एवं गजेंद्र सिंह आदिवासी उपस्थित रहे। आयोजन स्थल को भगवा ध्वजों और बैनरों से सजाया गया था, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा वातावरण बना रहा। इन सम्मेलनों में समाज के प्रमुखजनों के अलावा संतगण मौजूद रहे जिनके द्वारा सामाजिक एकता का भाव प्रदर्शित किया।
27 और 28 को भी इन स्थानों पर होंगे हिंदु सम्मेलन
शिवपुरी जिले के खंड -पोहरी, मण्डल झिरी में 27 दिसंबर को हिंदूृ सम्मेलन का आयोजन होगा। इसमें झिरी में हनुमान मंदिर धर्मशाला बस स्टैंड के पास दोपहर 12 बजे से सम्मेलन होगा। इसके अलावा 28 दिसंबर को शिवपुरी नगर के राजेश्वरी नगर में स्थान राजेश्वरी माता मंदिर पर, जिले के खंड बदरवास मंडल-अगरा में स्थान-हनुमान मंदिर के पास और जिले के रन्नौद में भैरोजी की बगिया में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

No comments:
Post a Comment