---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, December 26, 2025

समर्पित पत्रकारिता और सामाजिक पहचान रहे है पत्रकार स्व. जयकिशन शर्मा : कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी





एक अच्छे पिता की अच्छी संतान को प्रदर्शित किया लालू ने : कमिश्रर डॉ.अजय खेमरिया

जयकिशन शर्मा की स्मृति में आयोजित टूर्नामेंट में हनुमान क्रिकेट क्लब और कॉमरेट क्रिकेट क्लब पहुंची सेमीफाइनल में

शिवपुरी- समर्पित पत्रकारिता और सामाजिक पहचान के रूप में जो मैंने वरिष्ठ पत्रकार स्व. जयकिशन शर्मा के बारे में सुना है निश्चित रूप से वह उनकी पहचान है और इस पहचान को उनके पुत्र लालू शर्मा के द्वारा लगातार तीसरी वर्ष अपने पिता की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के माध्यम से संजो रहे है यह प्रेरणा है उन बच्चों के लिए जो अपने माता-पिता को किसी ना किसी रूप में देखना चाहते है, खेल हमें अनुशासन सिखाते है और यह अनुशासन की सीढ़ी हमें सफलता की ओर ले जाती है इसलिए जीवन में इन नियम संयमों का पालन जरूर करें। वरिष्ठ पत्रकार स्व.जय किशन शर्मा की इन स्मृतियों को संजोया कलेक्टर रविन्द्र चौधरी ने जो स्थानीय पोलोग्राउण्ड मैदान में आयोजित स्व.जयकिशन शर्मा स्मृति क्रिकेट टर्नामेंट को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। इस दौरान शिवपुरी का नाम पूरे प्रदेश में रोशन कर दिव्यांगजन आयुक्त के रूप में कार्यरत वरिष्ठ स्तंभकार अजय खेमरिया ने अपने संबोधन में कहाकि अच्छे पिता की संतान है लालू जो अपने पिता की स्मृतियों को क्रिकेट टूर्नामेंट के माध्यम से लगातार संजोए हुए है और एक अच्छे पुत्र की पहचान को प्रदर्शित किया। इस अवसर पर सर्वाईकल रोग के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ.भरत अग्रवाल (नारियल वाले), सेवानिवृत्त सीएमओ रामनिवास शर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष रघुवीर रावत, जानकी सेना संगठन के राष्ट्रीय महासचिव नरेशप्रताप ङ्क्षसह बॉबी राजा, ग्राम पंचायत भटनावर सरपंच संजय अवस्थी, कोलारस नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, आबकारी विभाग के निरीक्षक डॉ.तीर्थराज भारद्वाज, वरिष्ठ पत्रकार बृजेश सिंह तोमर, सत्यम पाठक, रंजीत गुप्ता प्रतियोगिता के संयोजक व आयोजक लालू शर्मा एवं पत्रकार राजकुमार शर्मा, मणिकांत शर्मा, रजू ग्वाल, केपी परिहार, दुर्गेश गुप्ता उपस्थित रहे। टूर्नामेंट में एम्पायर नरेन्द्र मुदगल, दीपक सोनी, सुजीत करौशिया, स्कॉरर अक्स कमल मांझी, अमन मुदगल, कार्यक्रम का सफल संचालन व मैच का आंखों देखा हाल खेल विभाग के यूथ कॉर्डिनेटर कमल सिंह बाथम के द्वारा किया गया। इस दौरान सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया।
टूर्नामेंट का पहला मुकबाला हनुमान क्रिकेट क्लब और कोलारस के बीच खेला गया। जिसमें हनुमान क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रन बनाए जिसमें मानवेन्द्र यादव 48, जाकिर 37 और राज के 23 रनों की बदौलत 171 रनों का लक्ष्य रखा। कोलारस की ओर से विवेक ने तीन सफलताऐं प्राप्त की। 171 रनों का पीछा करने उतरी कोलारस की टीम मात्र 116 रनों सिमट गई और यह मुकाबला हनुमान क्रिकेट क्लब 56 रनों से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरा मुकाबला कॉगरेट क्रिकेट क्लब और स्टार इण्डिया के बीच खेला गया। जिसमें कॉगरेट ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 112 रन बनाऐं। जिसमें सर्वार्धिक मयंक राठौर 37 रनों का योगदान दिया वहीं मयंक मिश्रा ने 27 रनों की पारी खेली। स्टार इण्डिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए विक्रम और रौनी ने दो-दो विकेट प्राप्त किए। 113 रनों का पीछा करने उतरी स्टार इण्डिया की टीम की शुरूआत खराब रही और पहले ही ऑवर में दो विकेट खो चुकी। उसके बाद मात्र रोनी ने 18 और अमजद ने 20 रनों की पारी खेली और पूरी टीम 95 रन ही बना सकी और यह मुकाबला कागरेट क्रिकेट क्लब ने 17 रनों से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

No comments: