Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, August 29, 2023

राÓयमंत्री सुरेश धाकड़ 30 एवं 31 अगस्त को ग्रामीण क्षेत्र की लाडली बहनों के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाएगें


शिवपुरी
-लोक निर्माण विभाग के राÓयमंत्री सुरेश धाक? 30 एवं 31 अगस्त को विधानसभा क्षेत्र पोहरी के विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर लाडली बहनों से राखी बंधवाकर बहनों के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाएगें। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 30 अगस्त को राÓयमंत्री सुरेश धाकड़ ग्राम पंचायत  बमरा के बीलवराखुर्द, ग्राम भैंसदा, ग्राम अगर्रा, ग्राम पठा, ग्राम परासरी, ग्राम चक्क, ग्राम दौरानी, ग्राम सिकंदपुरा, ग्राम झलमादा, ग्राम लोखरी, ग्राम उपसिल, ग्राम कोलापुर में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसी प्रकार 31 अगस्त को प्रात: 9.30 बजे ग्राम भोजपुर, प्रात: 10.30 बजे नगर परिषद पोहरी के वार्ड क्रमांक 4 नयागांव, दोपहर 11.30 बजे नगर परिषद पोहरी के वार्ड क्रमांक 1 जाखनोद, दोपहर 12.30 बजे ग्राम मडखेड़ा, दोपहर 1.30 बजे ग्राम ककरा, अपराह्न 2.30 बजे ग्राम देहदे, सांय 3.30 बजे ग्राम मोहरा, सांय 4.30 बजे ग्राम लोहरेहार, सांय 5.30 बजे ग्राम बागलोन में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

No comments:

Post a Comment