---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, September 21, 2023

सिरसौद पुलिस ने 72 घंटे के अंदर चोरी के मामले का किया खुलासा


तीन आरोपियों से चुराया गया माल सहित चोर किए गिरफ्तार

शिवपुरी- बीते तीन दिन पूर्व 18 सितम्बर को फरियादी अंकुर शर्मा पुत्र राधाकृष्ण शर्मा निवासी सिरसौद ने पुलिस थाना सिरसोद पर उसके खेत से गुडाई करने वाली वीडर पावर मशीन, पम्प व एंगल को अज्ञाक चोरों द्वारा चोरी कर लेने के संबंध में रिपोर्ट कराई थी। जिस पर से थाना प्रभारी सिरसोद द्वारा तुरंद कार्यवाही करते हुये अपराध पंजीवद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह द्वारा चोरी के मामलों पर रोक लगाने एवं चोरी गये मश्रुका को बरामद करने हेतु लगातार निर्देश दिये जा रहें है एवं थाना प्रभारी सिरसोद को चोरी के इस मामले मे घटना का खुलासा करते हुये चोरों को शीघ्र गिरफ्तार कर चोरी की सामान बरामद करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर अतिरिक पुलिस अधीक्षक संजीव मुले व एसडीओपी पोहरी सुजीत सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुये फरियादी के खेत पर काम करने वाले मजदूर प्राणसिंह आदिवासी से सघन पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी अनिल शर्मा, हरवंश शर्मा आदि के साथ चोरी करना कबूल किया व वीडर मशीन के पार्टस खोलकर उसे अनिल शर्मा के मकान के पीछे गडडा खोदकर मशीन को गड्डे में छिपाकर रखना बताया, 

जिस पर आरोपी प्राण सिंह आदिवासी निवासी ईसागढ़ जिला अशोकनगर व अनिल शर्मा, हरवंश शर्मा निवासीगण खऱईभाट थाना सिरसौद को घटना के 48 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर प्रकरण में चोरी गया माल वीडर मशीन को आरोपी के घर के पीछे से गडडे में से निकलवा कर एवं लोहे के 200 एंगल कलर करने के बाद खेत में गढे होने से उन्हे खेत से ऊखडवा कर सभी माल कुल कीमती करीबन 85000 रूपये का जप्त किया गया। इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी राजीब दुबे, सउनि जगदीश भिलाला, प्रआर. संतोष वैस, आर. मनोज कुमार, आर.विक्रम सिंह,आर.अनूप रावत, आर.1033 पवन बैश, आर.चा. राजेश मिश्रा, आर. अमरीश परिहार की मुख्य भूमिका रही है।

No comments: