Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, September 11, 2023

आम जन से संपर्क कर केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की दें जानकारी : हरीश द्विवेदी



भारतीय जनता पार्टी की संचालन समिति बैठक आयोजित

शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी की आज एक निजी होटल में संचालन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक को भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री एवं लोकसभा सांसद बस्ती उत्तर प्रदेश और विधानसभा चुनाव की दृष्टि से ग्वालियर संभाग प्रभारी हरीश द्विवेदी ने संबोधित किया।

कार्यकर्ता व पदाधिकारी को संबोधित करते हुए हरीश द्विवेदी ने कहा कि अब हम चुनावी मोड में आ गए हैं और प्रत्येक कार्यकर्ता को अपनी जवाबदारी समझने पड़ेगी। केंद्र व राज्य सरकार की अनेक लाभकारी योजनाएं हैं जिन्हें हम सभी को जनता के बीच जाकर उन्हें बताना पड़ेगा साथ ही प्रत्येक कार्यकर्ता घर-घर जाकर आम जन से संपर्क करें। उन्होंने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से कहा कि प्रत्येक सप्ताह विधानसभा संचालन समिति की बैठक आयोजित करना है उसके लिए समय व स्थान पहले से तय कर लें। 

बैठक करने की जिम्मेदारी संयोजक व विस्तारक की होगी साथ ही बैठक में आने वाले कार्यकर्ताओं को तीन दिन पहले सूचना दे दें और समय पर बैठक में आने को कहा जाए। इसके साथ ही  पांच लोगों का चयन किया जाए जो  संचालन समिति की बैठक ले।  इस बार पहली संचालन समिति की बैठक के  लिए  शिवपुरी हरिहर शर्मा, पोहरी जिला अध्यक्ष राजू बाथम, पिछोर राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त जसवंत जाटव, करेरा राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त नरेंद्र बिरथरे, कोलारस में राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त प्रहलाद भारती को नियुक्त किया गया है।  

विधानसभा संयोजक प्रभारी मंडलों की बैठक लेंगे मंडल की बैठक में मंडल की कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहेंगे। भाजपा के जितने भी करणीय कार्य हैं प्रत्येक कार्य के लिए अलग-अलग जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को सौंपना है। बैठक में जिला अध्यक्ष राजू बाथम, विधानसभा संयोजक हरिहर शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व विधायक ओमप्रकाश खटीक, राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त नरेंद्र बिरथरे, प्रहलाद भारती, रमेश खटीक, जसवंत जाटव, महेंद्र यादव, प्रदेश कर समिति सदस्य हरिहर शर्मा सहित कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर नगर मंडल की बैठक आयोजित

शिवपुरी। जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर एक निजी होटल नगर मंडल की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला अध्यक्ष राजू बाथम, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अशोक खंडेलवाल, नगर मंडल अध्यक्ष केपी परमार, विपुल जैमिनी, जन आशीर्वाद यात्रा के प्रभारी ओमप्रकाश खटीक, महामंत्री गिर्राज शर्मा, पूर्व नपा उपाध्यक्ष भानु दुबे मौजूद रहे। 

बैठक में जिला अध्यक्ष राजू बाथम ने जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता को पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने कहा की यात्रा रेलवे फाटक से शिवपुरी में प्रवेश करेगी यही से यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा इसके साथ ही यात्रा जिस-जिस जगह से निकलेगी वहां वहां स्वागत द्वार व मंच बनाकर यात्रा का पुष्प बरसा कर स्वागत किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न मोर्चा मंडल सहित कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप दी गई है साथ ही यात्रा में आ रहे अतिथियों के ठहरने व भोजन की व्यवस्था भी संबंधितों को सौंपी गई। यात्रा 13 सितंबर को पोहरी विधानसभा होते हुए शिवपुरी विधानसभा आएगी व 14 सितंबर को यात्रा कोलारस पहुंचेगी।

No comments:

Post a Comment