Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, September 20, 2023

राजनीतिक द्वेष प्रभाव का परिणाम है पूर्व मंत्री पिछोर विधायक पर मामला दर्ज होना, मामले की जांच होकर कार्यवाही आवश्यक : मोहित अग्रवाल



वर्तमान विधायक एवं पूर्व मंत्री विधानसभा क्षेत्र पिछोर के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिक प्रभाव से दर्ज किए गए अपराधिक प्रकरण की निष्पक्ष जांच किए जाने को ेकर वैश्य समाज एवं शहर कांग्रेस पार्टी ने सौंपा एएसपी को ज्ञापन

शिवपुरी- जब भी चुनाव आते है तो स्वाभाविक है कि कहीं ना कहीं प्रमुख पार्टियों के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंता भी बढ़ जाती है, और यही कारण है कि राजनीतिक द्वेष पूर्ण भावना से ग्रसित होकर भाजपाइयों के द्वारा ही पूर्व मंत्री एवं पिछोर विधायक के पी सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है, हम वैश्य समाज एवं शहर कांग्रेस पार्टी की ओर से यह मांग करते हैं कि इस मामले की पूरी तरह से जांच हो और मामले में जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कार्रवाई की जावे ताकि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति की घटना है ना हो सके। 

यह कहना है शहर कांग्रेस के अध्यक्ष मोहित अग्रवाल का जिन्होंने वैश्य समाज एवं शहर कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एएसपी संजीव मुले को पूर्व मंत्री एवं पिछोर विधायक के पी सिंह के विरुद्ध दर्ज एफआईआर की मांग को निरस्त करने संबंध ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में वैश्य समाज एवं शहर व शहर कांग्रेस पार्टी के लोग मौजूद रहे। 

यहां पूर्व मंत्री एवं पिछोर विधायक के पी सिंह के विरुद्ध पिछोर थाने में दर्ज हुए मामले को लेकर वैश्य समाज व शहर कांग्रेस पार्टी में नाराजगी देखने को मिली जिसमें शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल के साथ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र जैन गोटू, पूर्व पार्षद एवं जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन भोला, दिनेश जैन, सोनू गुप्ता, रोहित अग्रवाल, अगम जैन, सहित बड़ी संख्या में वैश्य समाज की महिलाएं श्रीमती राखी अग्रवाल, श्रीमती आरती गुप्ता, श्रीमती रजनी गुप्ता, श्रीमती रेणु गोयल, श्रीमती रेखा अग्रवाल, श्रीमती बबीता अग्रवाल आदि भी इस ज्ञापन कार्यक्रम में शामिल हुई।

ज्ञापन में वैश्य समाज व शहर कांग्रेस ने की मांग, विडियो क्लिप की हो जांच और दोषी पर हो कार्यवाही
वैश्य समाज व शहर कांग्रेस के द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि विगत दिवस वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री व पिछोर विधायक केपी सिंह के विरुद्ध प्रशासन: ने भाजपा के राजनीतिक प्रभाव से बिना जांच किए एक मिथ्या अपराध पिछोर थाने में पंजीबद्ध कर लिया है जबकि पिछोर विधायक का वीडियो तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है उन्होंने कभी भी किसी भी महिला के विरुद्ध संपूर्ण जीवन काल में कोई अपमानजनक बात नहीं कहीं है। विगत 30 वर्षो से विधायक केपी सिंह लगातार निर्वाचित होते रहे हैं भाजपा लगातार पराजित होती रही है

इससे कुपित होकर आसन्न चुनाव 2023 को देखते हुये विधायक की प्रतिष्ठा धूमिल कर उन्हें बदनाम करने लिए यह दुष्प्रचार सोशल मीडिया व समाचार पत्रों में किया जा रहा है। इसमें बीती दिनांक 10 सितंबर 2023 को एक महिला श्रीमती मणिमाला गुप्ता बीजेपी से पिछोर पुलिस थाना में उक्त अधूरे क्लिप के आधार पर शिकायती आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई गई है। 

शिवपुरी जिले वैश्य समाज जिला शिवपुरी व शिवपुरी जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा दिए गए केपी सिंह द्वारा बैठक में उनके भाषण की संपूर्ण वीडियो रिकॉर्डिंग पेन ड्राइव प्रस्तुत कर निवेदन करते हैं की गहन जांच करवायें, साइबर सेल उस वायरल करने वाले व्यक्ति को पकड़े जिसने तोड़ मरोड़कर अपने मोबाइल से वीडियो क्लिप वायरल किया है जिससे विधायक को बदनाम कर उनकी छवि धूमिल कर राजनीतिक लाभ उठाने का कुचक्र का पर्दाफाश हो सके और पुलिस थाना पिछोर द्वारा दर्ज की गई आधारहीन एफआईआर को निरस्त की जावें।

No comments:

Post a Comment