शिवपुरी- रेडिऐन्ट आई.टी.आई कॉलेज में पंडित बलराम शर्मा के मार्गदर्शन में सभी प्रशिक्षण अधिकारियों एवं प्रशिक्षणार्थियों द्वारा भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा-अर्चना कर विश्वकर्मा जंयति समारोह का शुभराम्भ हुआ। रेडिऐन्ट,न्यू रेडिऐन्ट प्राय. आई.टी.आई की समस्त मशीनरी की पूजा भी की गई। इस अवसर पर प्रशिक्षण अधिकारी कमलकिशोर धाकड ने विश्वकर्मा जी को भगवान विष्णु का अवतार बताया, आपने कहा विश्वकर्मा जी दुनिया के वास्तुकार एवं अनेक अस्त्र-शस्त्रों के निर्माणकर्ता है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने भक्ति गीत,गीत संगीत पर सुन्दर नृत्य एवं अन्य प्रस्तुतियां दी। नियमित उपस्थिति,अनुशासन,प्रिजेंटेशन के आधार पर मिस्टर फ्रेशर निसर्ग जैन एवं मिस फ्रेशर शुहाना खान का ताज डायरेक्टर डॉ. खुशी खान द्वारा पहनाया गया। पुरूस्कार वितरण एवं सामूहिक भोग के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ जिसमें समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों की भूमिका सराहनीय रही। नवागत छात्रों का स्वागत एवं ओरिऐन्टेशन हुआ
वर्ष 2023 में प्रवेशित छात्रों को संस्था की समस्त गतिविधियों एवं कार्य प्रणली से अवगत कराते हुए संस्था संचालक शाहिद खान ने कहा आप नियमित कक्षा में आए प्रशिक्षण पाऐं हम उच्चगुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण के लिए प्रतिबद्व है। अखलाक खान ने बताया कि रेडिऐन्ट में मजबूत प्लेसमेंट सेल है जो समय-समय पर प्रतिष्ठित कंपनी में रोजगार के अवसर मुहैया कराते है। रेडिऐन्ट में अध्ययन एवं प्रशिक्षण पाकर पिछले बाइस वर्षो में हजारों छात्र-छात्राऐं देश एवं विदेशों में सेवा कर रहे है। नव प्रवेशित छात्र संस्था मेें अच्छे संस्कार सीखें, अच्छा रोजगार हासिल करें। रेडिऐन्ट ग्रुप की डायरेक्टर एवं प्रिंसीपल रेडिऐन्ट आई.टी.आई डॉ. खुशी खान ने कहा छात्र तकनीकि एवं व्यवसायिक कौशल विकसित कर अपने आप का तैयार करें यहां आपको योग्य एवं कुशल प्रशिक्षक, अत्याधुनिक वर्कशॉप एवं सीखने की बेहतर पद्वति के साथ स्वस्थ्य वातावरण रेडिऐन्ट उपलब्ध कराऐगा।
No comments:
Post a Comment