शिवपुरी- पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड़ अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देशों के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एस.डी.ओ.पी. करैरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में गुरूवार की रात में थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि टीला रोड स्टेडियम के पास अरविन्द्र राय अपने ढावा मे शराव रख कर बेच रहा है।
मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु हमराह फोर्स को लेकर अरविन्द्र राय के ढावा पर पहुचे तो काऊन्टर के पास एक व्यक्ति खडा हुआ था उसके पास 08 पेटी गोल्ड बर्ग कम्पनी की बीयर की शील बंद मिली जिससे नाम पता पूछा तो अपना नाम अरविन्द्र राय पिता कैलाश राय उम्र 30 साल निवासी ग्राम टीला थाना करैरा जिला शिवपुरी का होना बताया, उसके कब्जे बाली 8 पेटी वियर को खोलकर चैक किया तो प्रत्येक पेटी मे गोल्ड बर्ग कंपनी की 24 वियर की कैन रखी मिली, प्रत्येक कैन मे 500 एम.एल. वियर भरी हुई थी। उक्त व्यक्ति से शराब रखने व बेचने का वैध लायसेंस चाहा तो उसने अपना पास कोई लायसेंस न होना बताया।
आरोपी अरविन्द्र राय के कव्जे से 8 पेटी गोल्ड बर्ग कंपनी की बियर कुल मात्रा 96 लीटर कुल कीमती 64,000 हजार रुपये को विधिवत जप्त कर जप्ती पंचनामा तैयार किया गया। आरोपी से माल एवं सप्लायर के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अप.क्र.723/23 पंजीबद्ध किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी.सुरेश शर्मा, सउनि जयनारायन, आर. अनूप कुमार, आर. हरेन्द्र गुर्जर, आर संतोष पाठक, आर.चालक राघवेन्द्र यादव शामिल रहे।
पुलिस थाना सुरवाया ने दो आरोपियों को स्कार्पियो कार मे 45 पेटी देशी शराब के साथ दबोचाइसी क्रम में थाना सुरवाया के द्वारा भी अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही की गई जिसमें एसडीओपी करैरा ्रशिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में गश्त थाना सुरवाया को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक काले रंग की स्कार्पियो शिवपुरी तरफ से अबैध शराब लेकर आ रही है और करैरा तरफ जा रही है। सूचना की तस्दीक में थाने के सामने चैकिंग लगाई गई चैकिंग के दौरान काले रंग की स्कार्पियो एमपी 20 सीए 4617 को घेराबंदी कर पकडा उसमें रखी अबैध देशी प्लेन शराब की 45 पेटी जिनमें 2250 क्वाटर व 405 लीटर देशी प्लेन शराब कीमती 1 लाख 80 हजार रूपये व स्कार्पियो कीमती 10 लाख रूपये की जप्त की गई दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
्र
No comments:
Post a Comment