---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, October 4, 2023

राज्यमंत्री राठखेड़ा ने 136 करोड की पिपरसमां-बिलौआ वाया छर्च सहित 18 करोड़ की नल-जल योजनाओं का किया भूमिपूजन


शिवपुरी-
पोहरी क्षेत्र मे स्थानीय विधायक एवं लोक निर्माण के राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने आज छर्च क्षेत्र को सबसे बड़ी सौगात के रूप में 136 करोड़ रुपये की लगभग 63 किलोमीटर की पिपरसमां से बिलौआ ब्हाया छर्च सडक दी है जिसमें प्रमुख रूप से छर्च, बिलौआ, परासरी, दौरानी, गल्थुनी, बमरा, घटाई, वेशी, सालौदा, रांठखेडा, राजपुर, भैंसदा सहित आधा सैकड़ा से अधिक गांव लाभान्वित होंगे। इस सडक के बनने के बाद पोहरी एवं शिवपुरी, श्योपुर की दूरी अब आसानी से तय हो जाएगी।

राज्यमंत्री राठखेड़ा ने इन गांवों को दी नल-जल योजना की सौगात
लोक निर्माण के राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने पेयजल की परेशानी को दूर करने के लिए लगभग 18 करोड़ 15 लाख की लागत से 26 गांवों में नलजल योजना का भूमिपूजन किया गया है जिसमें प्रमुख रूप से ग्राम धतूरिया 35 लाख 49 हजार, गढ़ा 68 लाख 92 हजार, डोभा 1 करोड़ 20 लाख, मेहदेवा 1 करोड़ 2 लाख 9 हजार,विलौआ 1 करोड़ 35 लाख 4 हजार, हिनोतिया 84 लाख 33 हजार, छोटा लेंगडा 74 लाख 86 हजार, पारा 50 लाख 99 हजार, भरतपुर 46 लाख 7 हजार, टुकी 42 लाख 17 हजार, डिगडोली 80 लाख 41 हजार, इंदुर्खी 45 लाख 76 हजार, तिघरा  36 लाख 69 हजार, मानपुर 37 लाख 94 हजार, पुरा 57 लाख 96 हजार, दौरानी 99 लाख 95 हजार, सरवानी 49 लाख 24 हजार, मडखेड़ा 86 लाख 39 हजार, उमरई ककरा 40 लाख 73 हजार, कुड़ी 45 लाख 45 हजार, चांदपुर 78 लाख 3 हजार, गल्थुनी 1 करोड़ 22 लाख 96 हजार, परासरी 97 लाख 54 हजार, अगर्रा 88 लाख 8 हजार, गणेशखेड़ा 29 लाख 97 हजार, भावखेड़ी 55 लाख 9 हजार की नल जल योजनाओं की सौगात दी।

No comments:

Post a Comment