Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, December 24, 2023

हैप्पीडेज स्कूल प्रांगण में आत्म नियंत्रण सिखाते खेलों का हुआ आयोजन


एनुअल स्पोर्ट्स फेस्ट के तहत एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में कक्षा 6 से 11 वीं के विद्यार्थियों ने लिया भाग

शिवपुरी-छोटी उम्र में बच्चों को खेल के प्रति आकर्षित करने और उन्हें सही दिशा प्रदान करने के उद्देश्य से आज दिनांक 24/12/2023 रविवार को श्रीमंत माधव राव सिंधिया स्टेडियम शिवपुरी में हैप्पी डेज विद्यालय की ओर से आज दूसरे दिन एनुअल स्पोर्ट्स फेस्ट का आरंभ प्रात: 10 बजे हुआ। कक्षा 6 से 8, 9 व कक्षा 11 के बच्चों के लिए एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं कराई गई। इन प्रतियोगिताओं को बालक एवं बालिका दो वर्गों में आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा।

जूनियर एवम् सीनियर वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अलग-अलग इवेंट हुए जिसमें 100,200,400,600, 1000 व 2000 मी की दौड़ प्रतिस्पर्धा बालक बालिका वर्ग के चार ग्रुप में कराई गई। इसके अतिरिक्त सैक रेस, रिले रेस का भी अयोजन किया गया और सीनियर वर्ग द्वारा गोला फेंक हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रिटायर्ड डी.आई.जी (सी.आर.पी.एफ) प्रेमवीर सिंह राजोरा, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, जिला खेल अधिकारी डॉ. के. के. खरे, दीवान अरविंद लाल, विद्यालय संचालिका श्रीमती गीता दीवान, अर्जुन लाल दीवान, श्रीमती सम्रता दीवान, विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अंजू शर्मा, अभिभावकगण, शहर के खेल प्रेमी एवम् सभी शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित रहे। 

जिसमें कक्षा 6 से कक्षा 11 तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़&चढ़कर हिस्सा लिया। प्रथम] द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी विजेता प्रतिभागियों को गोल्ड, सिल्वर व ब्रोंज मैडल से नवाजा गया। विद्यालय संचालिका श्रीमती गीता दीवान ने पधारे हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद देते हुए सभी बच्चों का उत्साह वर्धन किया व उनके अच्छे स्वास्थ्य व उज्जवल भविष्य की कामना की। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। अंत में सभी प्रतिभागियों को स्वल्पाहार वितरित किया गया।

No comments:

Post a Comment