प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सांसद यादव ने कोलारस विधानसभा के मठ मंदिरों पर जाकर किया सेवा कार्यशिवपुरी-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी नागरिकों से 14 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक मंदिरों में जाकर सेवा करने का आह्वान किया है। इसी क्रम में सांसद डॉ.के पी यादव एक दिन एक विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर प्रमुख मठ मंदिरों में दर्शन व सेवा कार्य कर रहे हैं। इसी तारतम्य में वह शनिवार को कोलारस विधानसभा क्षेत्र के सर्वप्रथम बदरवास पहुंचे जहां मां भुवनेश्वरी देवी मंदिर, श्रीराधाबल्लभ मंदिर एवं पुरुषोत्तम जी मंदिर पहुंचकर दर्शन लाभ लिया।
इसके पश्चात लुकवासा मण्डल में टुडयावद में कैलधार आश्रम, श्री भाटी सरकार, कोलारस में श्री कुंडन सरकार तथा बड़ा हनुमान मंदिर में सुंदरकांड में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर सांसद डॉक्टर के पी यादव ने कहा कि सारा देश इस समय भगवान राम के रंग में रंग चुका है हम सभी 22 तारीख को अपने-अपने घरों पर दीपक जलाकर दिवाली मनाएं।
इस अवसर पर उन्होंने घर-घर जाकर पीले चावल अक्षत भेंट करके नागरिकों से दिवाली मनाने का आग्रह किया। इस अवसर पर उनके साथ बदरवास मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह यादव, सांसद प्रतिनिधि अवतार सिंह यादव, लुकवासा मण्डल अध्यक्ष देवेंद्र सिंह रघुवंशी, कोलारस मंडल अध्यक्ष शिखर धाकड़, सांसद प्रतिनिधि सिमरन रंधावा, गणेश धाकड़ सहित तीनों मंडल के पदाधिकारी भाजपा कार्यकर्ता तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उन्होंने घर-घर जाकर पीले चावल अक्षत भेंट करके नागरिकों से दिवाली मनाने का आग्रह किया। इस अवसर पर उनके साथ बदरवास मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह यादव, सांसद प्रतिनिधि अवतार सिंह यादव, लुकवासा मण्डल अध्यक्ष देवेंद्र सिंह रघुवंशी, कोलारस मंडल अध्यक्ष शिखर धाकड़, सांसद प्रतिनिधि सिमरन रंधावा, गणेश धाकड़ सहित तीनों मंडल के पदाधिकारी भाजपा कार्यकर्ता तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment