---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, January 19, 2024

सनातनी महिलाओं द्वारा निकाली विशाल शोभा यात्रा




सांसद की धर्मपत्नी डॉ अनुराधा यादव हुई सम्मिलित

शिवपुरी- सनातनी महिलाओं द्वारा शिवपुरी में विशाल शोभायात्रा निकाली गई उक्त शोभायात्रा अयोध्या में भगवान श्री रामलला के मंदिर में प्रतिष्ठा के उपलक्षय में माधव चौक पर स्थित श्री हनुमान मंदिर से प्रारंभ की गई, जो कि सदर बाजार, कस्टम गेट, अस्पताल चौराहा, अग्रसेन चौराहा, तात्या टोपे समाधि स्मारक होते हुए राजेश्वरी मंदिर पर जाकर समाप्त हुई। इस अवसर पर महिलाएं झूमती नाचती गाती जा रही थी एवं जय जय श्रीराम की जयकारे लगाए जा रहे थे। 

कार्यक्रम के अंत में श्रीराजेश्वरी माता मंदिर पर हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम भी किया गया। जिसमें समस्त महिलाओं को सुहाग का सामान दिया गया। सभी मिलकर सहभोज किया। इस अवसर पर सांसद डॉक्टर केपी यादव की धर्मपत्नी डॉक्टर श्रीमती अनुराधा यादव के साथ नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, मंजुला जैन, रेखा अग्रवाल, शोभा पुरोहित, सिमरन रंधावा, श्रीमती पद्मा जैन, श्रीमती विभा रघुवंशी, डॉ.श्रीमती सुषमा पांडेय, श्रीमती बबीता अग्रवाल, श्रीमती शुभ्रा शर्मा सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति बहने उपस्थित रही।  

No comments: