सुबह राजेश्वरी से काली माता मंदिर को निकलेगी भव्यं कलश यात्रा, फूल बंगला, छप्पवन भोगशिवपुरी-झांसी रोड स्थित प्राचीन मां काली माता के दरबार में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 29 वां बार्षिक महोत्सीव का आयोजन जागरण परिवार के सहयोग से किया जा रहा है जिसमें दिनांक 16 फरवरी को फूल बंगला, छप्पन भोग एवं विशाल रात्रि जागरण का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बाहर के कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जावेगी।
जागरण परिवार के संस्था एवं भरत ओझा ने जानकारी देते हुये बताया कि जागरण परिवार सदस्यों के सहयोग से प्रतिमाह शुक्ला पक्ष की सप्पझमी को रात्रि जागरण का आयोजन और साल के अंत में गुप्तो नवरात्रि के पावन पर्व पर सप्त मी को बार्षिक महोत्स्व के रूप में विशाल रात्रि जागरण किया जाता है जिसमें दिनांक 16 फरवरी को विशाल रात्रि जागरण का आयोजन किया गया है। 16 फरवरी को सुबह 10 बजे मां राज राजेश्व री मंदिर से भव्यत कलश प्रारंभ होगी जो कोर्ट रोड, पुरानी शिवपुरी होते हुये काली माता मंदिर पहुंचेगी इसके बाद रात्रि में विशाल रात्रि जागरण, जिसमें बाहर से आये हुये कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जावेगी। सुबह 5 बजे मातारानी की आरती होगी और माता का खजाना वितरण किया जावेगा। 17 फरवरी को हवन व कन्या भोज का आयोजन किया जावेगा। सभी भक्त जनों से निवेदन है कि मातारानी के विशाल रात्रि जागरण में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर भजनों का आनंद लेवे।
 

 
.jpg) 
 
 
 
.jpg) 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments:
Post a Comment