Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, February 25, 2024

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से गीता पब्लिक स्कूल में हुआ विज्ञान मेले का आयोजन


शिवपुरी-
गीता पब्लिक स्कूल में जेसी बोस साइंस एंड रिसर्च फाउंडेशन द्वारा विज्ञान मेले का आयोजन किया गया जिसे विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से कराया गया। विज्ञान मेले मे विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, ड्राइंग, रोल प्ले जैसी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 20 फरवरी से 22 फरवरी तक चले इस विज्ञान मेले में स्कूल विद्यार्थियों ने अपनी अलग-अलग कलाओं को प्रदर्शित किया। अलग-अलग प्रतियोगिताओं में विजयी हुए विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय श्रेणी व सांत्वना पुरस्कारों द्वारा पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। विज्ञान मेले का शुभारंभ 20 फरवरी को सरस्वती पूजन व वंदन के द्वारा किया गया। विज्ञान मेले के समापन अवसर पर स्कूल संचालक पवन कुमार शर्मा, प्रिंसिपल दिलीप शिधोरे व स्कूल स्टाफ की उपस्थिति रही।

No comments:

Post a Comment