---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Friday, February 16, 2024

पुलिस एकादश विभाग एवं लोक निर्माण विभाग की टीम पहुंची अगले दौर में




शिवपुरी
- म.प्र. लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा शिवपुरी एवं खेल और युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ श्रीमंत माधवराव सिंधिया, जिला खेल परिसर शिवपुरी में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन 2 मैच खेले गये। पहला मैच पुलिस एकादश और मेडीकल के बीच खेला गया, जिसमें मेडीकल कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 15 ओवर में 111 रन बनायें, पुलिस विभाग की तरफ से दीपक ने 03 विकेट तथा नीरज 01 ने पुष्पेन्द्र ने 02 विकेट लिये। 

मेडीकल कॉलेज के 111 रन के जबाब में पुलिस एकादश की ओर से विकास ने 45 रन एंव मधुर के 44 रनों की बदोलत निर्धारित में 111 रनों का लक्ष्य प्राप्त कर मैच जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया। मेडीकल कॉलेज की ओर से सतेन्द्र ने 01 विकेट प्राप्त किया। पहले मैच में मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार 03 विकेट लेने पर दीपक को प्रदान किया गया। दूसरा मैच लोक निर्माण विभाग एंव किसान कल्याण विभाग के बीच खेला गया, इस मैच मे पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर मे 175 रन बनाये, जिसमे रबीस भटनागर ने 22 एवं आशीष ने 47 रन एंव पवन ने सर्वाधिक 59 रन बनाये। जबाब मे कृषि कल्याण विभाग की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 156 रन ही बना सकी। इस प्रकार लोक निर्माण विभाग ने 19 रन से मैच जीत कर अगले दौर प्रवेश किया।

इस प्रकार पहले मैच का मैन ऑफ द पुरस्कार जिला खेल अधिकारी डॉ. के. के. खरे द्वारा प्रदान किया गया तथा दूसरे का मैच मैन ऑफ द मैच पुरस्कार लोक निर्माण के कार्यपालन यंत्री धर्मेन्द्र सिंह यादव एंव संभागीय लेखापाल वैभव गुप्ता एवं जिला खेल अधिकरी के द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर म.प्र लिपिक वर्ग के शासकीय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष हिम्मत सिंह सोनवार एंव संघ के संरक्षक वरिष्ठ क्रिकेटर गिरीश मिश्रा (मामा) एवं सहयोगी बलवंत सिंह परिहार एवं विभिन्न विभागो अधिकारी कर्मचारी भारी संख्या मौजूद रहें। 17 फरवरी को प्रात: 10 बजे से आदिम जाति कल्याण विभाग और टूरिज्म विभाग तथा दूसरा मैच कलेक्ट्रेड और सांइस कॉलेज के मध्य खेल जायेंगें।

No comments:

Post a Comment