Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, February 20, 2024

स्कूली विद्यार्थियों को एसडीओपी ने किया जागरूक, अपराधों के बारे में दी जानकारी


शिवपुरी/पोहरी-
पोहरी एसडीओपी सुजीत सिह भदौरिया ने अमन पब्लिक स्कूल पर पहुँचकर विद्यार्थियों को अपराधों के संवंध में जानकारी दी। जिले के पोहरी अमन पब्लिक स्कूल में आयोजित एक कार्यशाला में मंगलवार को एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया ने विद्यार्थियों को अपराधों सहित पॉक्सो एक्ट व यातायात नियमो की जानकारी दी। एसडीओपी भदौरिया ने बच्चों को बताया कि हर किसी को यातायात के नियमो का पालन करना चाहिए। इसकी शुरुआत घर से ही होना चाहिए लेकिन अधिकांश लोग इन नियमो को नही मानते और एक छोटी सी भूल के कारण बड़ी मुसीबत उठानी पड़ती है। इसके अलावा एसडीओपी भदौरिया ने बच्चों को बताया कि उनके साथ अगर कोई हिंसक घटना करे या बुरी नजर से छुए तो तत्काल घर में माता-पिता व पुलिस को बताये। पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी। इस मौके पर प्राचार्य व अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment