---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, March 27, 2024

मुक्तिधाम में आग से जली क्विंटलों लकडिय़ां, पैडलर ग्रुप ने 51 हजार रूपये की राशि से दान की लकडिय़ा


कलेक्टर रविन्द्र चौधरी के माध्यम से मानवता संस्था को सौंपा गया एकत्रित सहयोग राशि का चैक

शिवपुरी- आमजन को साईकिल के प्रति जागरूकता के लिए कार्यरत खेल एवं युवा कल्याण विभाग के माध्यम से जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे द्वारा संचालित पैडलर ग्रुप के द्वारा मानवता की अनूठी मिसाल उस समय पेश की गई जब एकाएक अज्ञात कारणों सें शहर के मुक्तिधाम में आग लगने की घटना से जली क्विंटलों की लकडिय़ों की भरपाई के लिए सहयोग राशि एकत्रित की और 51 हजार रूपये की राशि से क्विंटलों की लकडिय़ों की व्यवस्था की अनूठी सहयोग राशि जिला कलेक्टर रविन्द्र चौधरी के माध्यम से मुक्तिधाम व्यवस्था संभालने वाली संस्था मानवता संस्था के अजय बंसल को पैडलर ग्रुप के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल(पिंकू भैया)के द्वारा सौंपी गई। 

इस मानव सेवा में वन विभाग के वन परिक्षेत्राधिकारी गोपाल सिंह जाटव के द्वारा भी 15 क्विंटल लकडिय़ों का दान सहयोग स्वरूप किया गया है। बताना होगा कि जब कुछ दिनों पहले हर शहर के मुक्तिधाम में हुई आगजनी की घटना के उपरांत पैडलर ग्रुप के सभी साथियों ने प्रण लिया था कि मानवता से इस नेक कार्य के लिए सभी मिलकरन सहयोग स्वरूप दान करेंगें, इस पर सभी पैडलर ग्रुप के सहयोगियों ने अपनी-अपनी ओर से स्वेक्षा दान और यह दान राशि कुल 51000/- एकत्रित हुए , इस राशि को कलेक्टर रविन्द्र चौधरी के हाथों से 51000/- राशि मानवता ट्रस्ट के संचालक अजय बंसल को प्रदान की गई। अब इस राशि से कई कुण्टल लकडिय़ाँ खरीदी जा सकेंगी। जो की मुक्तिधाम में काम आएगी। समाज सेवा के लिए मिले सभी सहयोग के प्रति पैडलर ग्रुप अध्यक्ष प्रवीण गोयल ने आभार प्रकट किया है।

No comments: