Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, March 19, 2024

अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन में 5 जोड़ों तय होने पर समाजजनों ने जताया आभार, किया गया सम्मान

 


उपहार प्रदान करने वाले सेवाभावियों ने प्रदान किए लाखों के उपहार, 


शिवपुरी-शहर के गांधी पार्क मैदान में मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के बैनर तले तीन दिवसीय अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया जब इस भव्य परिचय सम्मेलन में ना केवल मप्र बल्कि उत्तरप्रदेश और राजस्थान तक के युवक-युवतियों ने मंच से अपने जीवन साथी की तलाश की और इस तलाश में 5 जोड़े आगामी समय में परिणय सूत्र में बंधेंगें। इन नव युगल जोड़ों के लिए समाजजन भी आगे और अनेकों उपहार इन्हें प्रदान करने के लिए सेवाभावियों ने लाखों रूपये के उपहार भी प्रदान करने की घोषणाऐं मंच से की। इस दौरान इस दौरान मध्यदेशीय अग्रवाल समाज अध्यक्ष रामजीलाल बंसल, परिचय सम्मेलन के प्रधान संयोजक गौरव सिंघल, सम्मेलन अध्यक्ष अजीत अग्रवाल ठेईया, सम्मेलन स्वागत अध्यक्ष निर्मल कुमार गुप्ता, सह संयोजक विकास गोयल, ट्रस्ट अध्यक्ष अजीत जैन सहित मध्यदेशीय अग्रवाल समाज कार्यकारिणी के पदाधिकारी व समाजजनों ने मिलकर इस भव्य आयोजन को भव्यता प्रदान की। 

यहां परिचय सम्मेलन के माध्यम से पांच जोड़े तय हुए जिसमें प्रथम जोड़े के रूप में अंकित अग्रवाल पुत्र राजेन्द्र-श्रीमती अग्रवाल लखपति परिवार नबाब साहब रोड़ का संबंध कुं.दिव्या अग्रवाल पुत्री बृजेश-श्रीमती ज्योति अग्रवाल निवासी कमलागंज शिवपुरी, द्वितीय जोड़ा अंकुश पुत्र विजय जैन निवासी सांई बाबा मंदिर के सामने शिवपुरी का संबंध सुश्री अर्पिता पुत्री राकेश गुप्ता निवासी कानुपर उत्तरप्रदेश, तृतीय जोड़ा शुभम पुत्र विवेक सिंघल निवासी भटनावर पोहरी, जिला शिवपुरी का संबंध सुश्री कृति जैन पुत्री सुभाष जैन निवासी कोलारस जिनके द्वारा एक अनूठी पहल करते हुए परिचय सम्मेलन में घोषित सभी प्रकार के उपहरों को लेने के बजाए समाज के लिए ही समर्पित कर दिया जिसकी सर्वत्र जनों के द्वारा प्रशंसा की गई, चौथा जोड़ा सुनील पुत्र अशोक अग्रवाल निवासी भितरवार का संबंध सुश्री पूजा पुत्री प्रकाशचंद मित्तल निवासी शाहबाद राजस्थान प्रदेश एवं पांचवा जोड़ा नीरज पुत्र भानु प्रकाश गोयल निवासी धामनटूक बदरवास का संबंध सुश्री प्रतिक्षा पुत्री गोविंद प्रसाद अग्रवाल निवासी झण्डा बदरवास जिला शिवपुरी के पारिवारिक सदस्यों की सहमति से तय हुआ।

परिचय उपरांत संबंध तय होने पर सेवाभावियों ने प्रदाय किए लाखों रूपये के उपहार
सैकड़ों युवक-युवतियों ने मंच से अपने जीवन साथी की तलाश अपने परिचय के माध्यम से लेकिन यहां पांच जोड़ो संबंधों में तय करने के लिए लाखों रूपये के उपहार समाजसेवीयिों ने प्रदाय करने की घोषणाऐं की जिसमें हरिशंकर अजीत कुमार ठेईया पूर्व अध्यक्ष की ओर से चौथे-पांचवें जोड़े के लिए 1.5 टन का एसी, प्रधान संयोजक गौरव सिंघल की ओर से सोने की अंगूठी प्रत्येक जोड़े को व चौथे-पांचवें जोड़े को 51-51 हजार रूपये की राशि, पूर्व अध्यक्ष निर्मल गुप्ता भटनावर वाले की ओर से चौथे जोड़े को 51 हजार रूपये, अनूप गोयल पूर्व अध्यक्ष की ओर से प्रथम तीन जोड़ो को फ्रिज व चौथे जोड़े को 51 हजार रूपये, समाज अध्यक्ष रामजीलाल बंसल की ओर से प्रथम जोड़े को एलईडी टीव्ही 40 इंच व शेष जोड़़़ो को 15-15 हजार तक का मोबाईल, चौथे-पांचवे जोड़े को 51-51 हजार रूपये सहित संबंध तय कराने वाली महिला को 5 हजार तक की साड़ी, रामेश्वर दयाल दीपेश विक्की (बैराढ़ वाले) के द्वारा 16-17 मार्च को तय जोड़ों के लिए 32 इंच एलईडी टीव्ही व चौथे जोड़े को 31 हजार रूपये, शीतल जैन के द्वारा प्रथम तीन जोड़ों को आटा चक्की मशीन व चौथे जोड़े के लिए 31 हजार व पांचवे जोड़े के लिए 21 हजार रूपये राशि, बृजेश कुमार विकास कुमार ख्यावदा वाले चौथे जोड़े को 21 हजार, देवेन्द्र कुमार/जितेन्द्र कुमार/ धर्मेन्द्र कुमार/सचिन कुमार जैन परिवार की ओर से चौथे जोड़े को 51 हजार राशि, घनश्याम गुप्ता प्रॉपर्टी डीलर की ओर से चौथे जोड़े को 1 लाख 1 हजार राशि व सभी तय जोड़े के लिए अलमारी उपहार, कैलादेवी बर्तन हाउस द्वारा चौथे जोड़े को इंडेक्शन व इंडेक्शन कुकर, अजय कुमार शुभम कुमार गोयल पंसारी द्वारा सभी जोड़ों को चांदी का सिक्का, घनश्याम जड़ीबूटी वालों के द्वारा पांचवे जोड़े को 21 हजार राशि, आदेश गर्ग बैराढ़ वाले द्वारा प्रथम तीन जोड़़ों को वॉशिंग मशीन, गोविंद मंगल मयंक मंगल द्वारा सभी जोड़ों के लिए चांदी के सिक्के, संजीव स्टेशनरी द्वारा सभी जोड़ो के लिए हाथ घड़ी, श्याम लाल शिव कुमार प्रधान एवं रामनिवास ककरौआ वालों के द्वारा सभी जोड़ो के लिए 1100-1100 रूपये की राशि, अंजू अरूण गोयल द्वारा प्रथम तीन जोड़ों को डबलबेड शीट, स्मृति मित्तल द्वारा प्रथम तीन जोड़ों को मेकअप किट, संस्कृति क्लब द्वारा प्रथम तीन जोड़ों को 1100-1100 रूपये, अनिल आर्यन कुमार गोयल पंसारी द्वारा सभी जोड़ों को प्रेस, अग्रवाल टाईल्स ज्योति अग्रवाल के द्वारा द्वितीय जोड़े को लहंगा, नरेन्द्र ख्यावदा वाले मॉं कैलादेवी ब्रोकर्स द्वारा टेबिल फोन चार्जिंग युक्त, ऋषि गोयल द्वारा सभी जोड़ो के लिए डिनर सेट, आनंद कुमार रवि कुमार भटनावार वालों के द्वारा सभी जोड़ों के लिए सीलिंग फैन, गायत्री गर्ग नीतू गर्ग कराहल वालों के द्वारा 16 मार्च के प्रथम जोड़े के लिए फ्रिज, भगवती प्रसाद-मोनू अग्रवाल द्वारा सभी जोड़ों के लिए 1100-1100 रूपये, पी संस एन.एक्स के रिंकेश गर्ग द्वारा प्रथम जोड़े को दूल्हे का कोट पेंट शर्ट व मोदी जैकेट, चेतन अग्रवाल रिद्धि ट्रेडर्स द्वारा 3 पीस वाला कैसरोल का सेट, लोकेन्द्र मित्तल द्वारा 17 मार्च के प्रथम जोड़े को सूटकेस, रूपेश कुमार विपिन कुमार द्वारा प्रथम तीन जोड़ों को दो बर्नर का गैस चूल्हा, महेन्द्र कुमार अग्रवाल रिझाई वाले ज्ञानी हलवाई द्वारा 17 मार्च के प्रथम जोड़े को वॉशिंग मशीन, प्रवीण कुमार रूई वाले द्वारा 17 मार्च के जोड़ो को डबल बैड गद्दा, वास्तु नीलम गर्ग द्वारा प्रथम जोड़े को 11 हजार का मोाबाईल, सुमत कुमार विकास गोयल द्वारा प्रथम जोड़े को डबलबैड, आवतराम साड़ी द्वारा प्रथम जोड़े को लहंगा, सीमा गोयल द्वारा प्रथम जोड़े को लहंगे की मैचिंग ज्वैलरी, नमिता गोयल द्वारा प्रथम जोड़े को चांदी की पायल, बिछिया, अमित कुमार गुप्ता एड.अकोदा वालों के द्वारा सभी पांच जोड़ों को मिक्सर ग्राइंडर, जय कुमार गोयल जैकी द्वारा प्रथम जोड़े को  ब्राईडल ज्वैलरी व  शेष जोड़ों को बैंगल बॉक्स एवं अनिल रितिक गर्ग द्वारा इंडेक्शन कुकर, आनंद गुप्ता कराहल वालों के द्वारा पांचवे जोड़े को फ्रिज उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment