Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, March 20, 2024

पोहरी कृष्णगंज विधालय पर बोर्ड परीक्षाओं का 70 प्रतिशत हुआ मूल्यांकन :केंद्र प्रभारी राजेश चौरसिया


शिवपुरी/पोहरी-
प्रदेश भर में कक्षा 5वीं और 8 बी बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन 18 मार्च से शुरू हो गया है जो आगामी 24 मार्च तक पूर्ण किया जाना है। इसी तारतम्य में पोहरी कृष्णगंज माध्यमिक विद्यालय पर केंद्र प्रभारी राजेश चौरसिया, सहायक केंद्र प्रभारी दामोदर लक्ष्कार, अतुल कुमार सूर्येश, पवनकुमार लक्ष्कार, सुनील तिवारी, भरत सिंह धाकड़ के नेतृत्व में बोर्ड परीक्षा 5वीं और 8वी का मूल्यांकन का कार्य शुरू हो गया है। जहा मूल्यांकन के दौरान अनुभाग के दो-सैकड़ा शिक्षकों सहित अतिथि शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन का कार्य किया गया। बही बुधवार को मूल्यांकन का 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। वहीं पोहरी केंद्र पर कक्षा 5 की 20884 कॉपियां एवं कक्षा 8 की 54100 कॉपियां का मूल्यांकन किया जा रहा है। केंद प्रभारी राजेश चौरसिया के अनुसार आगामी 24 मार्च से पूर्ब ही मूल्यांकन का शत प्रतिशत कार्य सम्पूर्ण कर लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment