Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, March 20, 2024

आचार संहिता अवधि में आबकारी विभाग ने 1.75 लाख की शराब और लहॉन किया जब्त, बनाए 11 प्रकरण


शिवपुरी-
लोकसभा चुनावों के मद्देनजर लागू आचार संहिता की अवधि में आबकारी अधिकारी संजय कुमार गुप्ता के निर्देशन अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया है जिसके तहत वृत्त पिछोर, पोहरी और कोलारस में अलग-अलग स्थानों पर जरिए मुखबिर की सूचना पर दबिश  देते हुए 1.75 लाख रूपये की शराब व लहान जब्त करते हुए 11 प्रकरण बनाने की कार्यवाही की गई है।

बताना होगा कि लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुये शिवपुरी जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा सतत् कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत अवैध मदिरा धारण, परिवहन, चौर्यनयन एवं विक्रय के विरुद्ध संजय कुमार गुप्ता, जिला आबकारी अधिकारी शिवपुरी के निर्देशन में वृत्त पिछोर, पोहरी एवं कोलारस क्षेत्रातर्गत वृत्त प्रभारियों द्वारा कुल 49.24 लीटर मदिरा एवं 1600 लीटर लहॉन (मौके पर नष्ट) जप्त कर म.प्र. आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत 07 छापामार कार्यवाहियों में कुल 06 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये।

जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1.75 लाख रूपये है। इस प्रकार आचार संहिता अवधि में कुल 11 प्रकरण पंजीबद्ध कर कुल 89.24 लीटर मदिरा एवं 2700 लीटर लहॉन (मौके पर नष्ट) जप्त किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2.92 लाख रूपये है। आगामी दिनों में भी आबकारी विभाग शिवपुरी के द्वारा मदिरा के अवैध बिक्री पर रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।

No comments:

Post a Comment